E-Passport Seva 2.0: जल्द शुरू होगा ई-पासपोर्ट सेवा का दूसरा चरण, विदेश मंत्री बोले- 'AI तकनीक का करेंगे इस्तेमाल'

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (EAM S.Jaishankar) ने ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 को जल्द शुरू करने का ऐलान किया है। इससे विदेश जाने वाले भारतीयों को पासपोर्ट बनवाने में बड़ी आसानी होगी।

E-Passport Seve 2.0. पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 जल्द शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे लोग आसानी और उन्नत तकनीक के आधार पर पासपोर्ट बनवा सकेंगे और विदेश जाने की प्लानिंग को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि लोगों को समय पर, विश्वसनीय, सुलभ और पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराएं। विदेश मंत्री ने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद भी ली जाएगी।

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट दिवस पर क्या कहा

Latest Videos

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पासपोर्ट दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के ईज ऑफ लाइफ मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हम डिजिटल इको सिस्टम को और बेहतर बना रहे हैं। इसके तहत ई पासपोर्ट सेवाए, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित सेवा वितरण, चिप इनेबल्ड पासपोर्ट का उपयोग करके लोग आसानी से विदेश यात्रा कर पाएंगे। इस तकनीक से डेटा की सुरक्षा भी पुख्ता होगी।

एस जयशंकर ने कहा- भविष्य में बेहतर प्रयास किए जाएंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नई पहल का उद्देश्य यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत पारपोर्ट सेवाएं प्रदान की जाएं। यह मौजूदा प्रक्रिया को और भी आसान बनाने वाला होगा। पासपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न विंडोज को एक ही जगह से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम और बेहतर तकनीक का प्रयोग करेंगे।

क्या है ई-पासपोर्ट सेवा 2.0

ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत लेटेस्ट बायोमीट्रिक्स टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एडवांस डाटा एनालिसिस, चैट बॉट, लैंग्वेज प्रीफरेंस के साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रयोग किया जाएगा। इससे पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी और यह डाटा को भी बेहतर सुरक्षा देगा। ई पासपोर्ट सेवा का सॉफ्टवेयर आईआईटी कानपुर और एनआईसी द्वारा डेवलप किया गया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: शिकागो यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद पर रिसर्च, पीएम मोदी ने शेयर की शिक्षा से जुड़ी 2 बड़ी अपडेट्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute