E-Passport Seva 2.0: जल्द शुरू होगा ई-पासपोर्ट सेवा का दूसरा चरण, विदेश मंत्री बोले- 'AI तकनीक का करेंगे इस्तेमाल'

Published : Jun 24, 2023, 03:34 PM IST
S Jaishankar

सार

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (EAM S.Jaishankar) ने ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 को जल्द शुरू करने का ऐलान किया है। इससे विदेश जाने वाले भारतीयों को पासपोर्ट बनवाने में बड़ी आसानी होगी।

E-Passport Seve 2.0. पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 जल्द शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे लोग आसानी और उन्नत तकनीक के आधार पर पासपोर्ट बनवा सकेंगे और विदेश जाने की प्लानिंग को पूरा कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि लोगों को समय पर, विश्वसनीय, सुलभ और पारदर्शी तरीके से पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराएं। विदेश मंत्री ने कहा कि अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद भी ली जाएगी।

विदेश मंत्री ने पासपोर्ट दिवस पर क्या कहा

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पासपोर्ट दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री के ईज ऑफ लाइफ मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हम डिजिटल इको सिस्टम को और बेहतर बना रहे हैं। इसके तहत ई पासपोर्ट सेवाए, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित सेवा वितरण, चिप इनेबल्ड पासपोर्ट का उपयोग करके लोग आसानी से विदेश यात्रा कर पाएंगे। इस तकनीक से डेटा की सुरक्षा भी पुख्ता होगी।

एस जयशंकर ने कहा- भविष्य में बेहतर प्रयास किए जाएंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नई पहल का उद्देश्य यह है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत पारपोर्ट सेवाएं प्रदान की जाएं। यह मौजूदा प्रक्रिया को और भी आसान बनाने वाला होगा। पासपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न विंडोज को एक ही जगह से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में हम और बेहतर तकनीक का प्रयोग करेंगे।

क्या है ई-पासपोर्ट सेवा 2.0

ई-पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत लेटेस्ट बायोमीट्रिक्स टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, एडवांस डाटा एनालिसिस, चैट बॉट, लैंग्वेज प्रीफरेंस के साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग का प्रयोग किया जाएगा। इससे पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी और यह डाटा को भी बेहतर सुरक्षा देगा। ई पासपोर्ट सेवा का सॉफ्टवेयर आईआईटी कानपुर और एनआईसी द्वारा डेवलप किया गया है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: शिकागो यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद पर रिसर्च, पीएम मोदी ने शेयर की शिक्षा से जुड़ी 2 बड़ी अपडेट्स

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?