AI, बिग डेटा और IoT में प्रशिक्षित हुए गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 1600 छात्र, सीएम योगी देंगे सर्टिफिकेट

Published : Oct 31, 2025, 07:21 PM IST
yogi adityanath

सार

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 1600 विद्यार्थियों ने सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत एआई, बिग डेटा, IoT और कोडिंग में प्रशिक्षण प्राप्त किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के 1600 विद्यार्थियों ने सैमसंग इंडिया के सहयोग से चल रहे सैमसंग इनोवेशन कैंपस के तहत प्रशिक्षण पूरा किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भविष्य की तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), और कोडिंग एंड प्रोग्रामिंग में निपुण बनाना है।

सीएम योगी देंगे प्रमाण पत्र

शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री कुछ विद्यार्थियों को स्वयं अपने हाथों से प्रमाण पत्र देंगे और उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम में सैमसंग इंडिया के सीईओ जेबी पार्क रहेंगे मौजूद

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सैमसंग इंडिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ जेबी पार्क और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनोद शर्मा शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल्स काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से तथा स्वदेश (सोशल वेलफेयर एंड डेवलपमेंट फॉर इम्पॉवर्ड सोसाइटी) संस्था द्वारा संचालित किया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “सैमसंग इनोवेशन कैंपस जैसी पहलें विश्वविद्यालय के ‘स्किल टू एम्प्लॉयमेंट’ मिशन को नई गति देती हैं। इससे न केवल हमारे विद्यार्थी, बल्कि क्षेत्र की युवा पीढ़ी को भी रोजगार और डिजिटल कौशल के अवसर मिलेंगे।” उन्होंने इसे गोरखपुर और पूर्वांचल के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला