Video: TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली के लोगों में दौड़ी खुशियों की लहर, फिल्मी स्टाइल में मनाया जश्न

पुलिस की गिरफ्त से लगातार 55 दिन तक बचे रहने के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही संदेशखाली के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

संदेशखाली।संदेशखाली के निवासियों के लिए गुरुवार (29 फरवरी) का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। आज ही संदेशखाली में अपने आतंक से सबको भयभीत करने वाले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया है। इस मौके पर संदेशखाली के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने इस मौके को पुराने जमाने के फिल्मी स्टाइल में सेलिब्रेट किया। स्थानीय लोगों ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की खुशी में नाच गा रहे थे और मिठाइयां बांट रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर उतरकर जमकर डांस भी किया।

 

Latest Videos

 

पुलिस की गिरफ्त से लगातार 55 दिन तक बचे रहने के बाद शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही संदेशखाली के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। आखिरकार संदेशखाली के लोगों की मेहनत और दुआएं रंग लाई और शाहजहां शेख को संदेशखाली द्वीप से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित मिनाखान में एक आवास से पकड़ा गया। एक स्थानीय आदमी ने कहा कि हम बस यही आशा करते हैं कि उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाए और वह इस क्षेत्र में कभी वापस न लौटे। उसने क्षेत्र के कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी है।

5 जनवरी से भाग रहा था शाहजहां शेख

संदेशखाली की एक महिला ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उसके अन्य सहयोगियों को भी सलाखों के पीछे डाला जाएगा।"कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुंदरवन की सीमा पर स्थित संदेशखाली का नदी क्षेत्र एक महीने से अधिक समय से उथल-पुथल में घिरा हुआ है। शाहजहां शेख और उसके साथियों पर यौन शोषण और भूमि विनियोग के आरोपों के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। क्षेत्र में शाहजहां और उनके समर्थकों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था. हालांकि इसके बाद 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद स्थानीय TMC नेता अधिकारियों से बच रहे थे।

ये भी पढ़ें: Breaking: DGCA का बड़ा एक्शन! इंडिया पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, 80 साल के यात्री को व्हीलचेयर न देने का आरोप, जानें पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'