मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को बच्चों से भरी एक स्कूल वैन गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसकी वजह से तीन बच्चे डूब गए। पुलिस के मुताबिक घटना रिछोदा गांव में हुई। मृतकों की पहचान दिव्या और हार्दिक के रूप में हुई है। यह बच्चे लोअर केजी में पढ़ाई करते थे, जबकि तीसरा बच्चा आयुष कक्षा 1 में पढ़ता था।
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार को बच्चों से भरी एक स्कूल वैन गहरे गड्ढे में गिर गई, जिसकी वजह से तीन बच्चे डूब गए। पुलिस के मुताबिक घटना रिछोदा गांव में हुई। मृतकों की पहचान दिव्या और हार्दिक के रूप में हुई है। यह बच्चे लोअर केजी में पढ़ाई करते थे, जबकि तीसरा बच्चा आयुष कक्षा 1 में पढ़ता था।
स्कूल से घर जा रहे थे बच्चे
पुलिस अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कहा कि 18 अन्य बच्चे जो वैन में थे, उन्हें बचा लिया गया है। सभी बच्चे एक मारुति ओमनी में बैठकर जा रहे थे। घटना तब हुई जब बच्चे स्कूल के बाद घर जाने के लिए वैन में सवार थे।
वैन गिरते देख गांव के लोगों ने लगा दी छलांग
पुलिस के मुताबिक हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से निकलकर वैन में सवार हुए। ड्राइवर ने वैन को रिवर्स किया। उसी वक्त पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। वैन के गिरते देख आसपास के लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए तुरन्त पानी में छलांग लगा दी।
ड्राइवर पहले ही कूद गया
वैन के पानी में डूबने से पहले ड्राइवर पहले ही कूद गया और भाग गया। एसपी ने कहा कि उसकी खोज की जा रही है। 25 फीट गहरा यह गड्ढा पूरा भरा हुआ था। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, मेरी संवेदना बच्चों के माता-पिता के साथ है। घटना की जांच की जाएगी। दोषियों को दंडित किया जाएगा।