उप्र- पंजाब समेत 3 राज्यों में 7 महीने बाद खुले स्कूल, बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जान लें ये नियम

कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 7 महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन राज्यों में अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ही स्कूल जाने की अनुमति है। कोरोना को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 5:21 AM IST / Updated: Oct 19 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में 7 महीने बाद आज से स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन राज्यों में अभी सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को ही स्कूल जाने की अनुमति है। कोरोना को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की है। उत्तर प्रदेश में सिर्फ 3 घंटे ही स्कूल चलेगा। जबकि पंजाब में भी उप्र की तरह स्कूल अभिभावकों की सहमति के बाद ही खुल सकेंगे। 

केंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देश

 
उप्र के गोरखपुर में स्कूल खुलने के बाद पहुंचे छात्र (फोटो-एएनआई)

उत्तर प्रदेश : इन दिशानिर्देशों का सबको करना होगा पालन


पंजाब में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई करते छात्र। 

 पंजाब: ऐसी है गाइडलाइन

 सिक्किम : सिर्फ 9-12 तक खुले स्कूल

Share this article
click me!