Seema Haider: क्या सीमा हैदर के पाकिस्तानी आर्मी से थे संबंध? जानें सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के पीछे की सच्चाई

Published : May 15, 2024, 10:51 AM IST
Seema Haider

सार

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर की खबरें एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में इससे जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Seema Haider Connection With Pak Army: पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर की खबरें एक बार फिर से चर्चा में है। हाल ही में इससे जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऑडियो में सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर हरियाणा में रहने वाले अपने वकील मोमिन मालिक और एक पाकिस्तानी युवक बात कर रहे हैं, जिसमें सीमा हैदर पाकिस्तान में अपने चाचा के पास आर्मी कैंप में रहने की बात कर रही है। इस बातचीत में इस बात का भी पता चला की सीमा हैदर को पब्जी खेलना ही नहीं आता था। इस पर गुलाम हैदर के वकील ने जानकारी दी कि सीमा हैदर के संबंध में एक परिचित पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि सीमा हैदर भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने कहा कि पाकिस्तान में रहते हुए सीमा हैदर अपने चाचा के साथ पाकिस्तानी आर्मी कैंप जाती थी। इसके बाद वो लगातार 8 से 10 दिन रहती थी और फिर घर आती थी। इस पर सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा के साथ आर्मी कैंप जाने वाला रिक्शावाला भी लापता हो गया है। वहीं मामले से जुड़े एक आदमी ने कहा कि सीमा हैदर मोबाइल सॉफ्टवेयर और लैपटॉप चलाने में एक्सपर्ट है। हालांकि, इस नए मामले पर सीमा ने सफाई दी है। वहीं उसके वकील ने बताया कि ऑडियो की जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: आंखों देखा भयावह मंजर, अंदाजा नहीं था कि कुछ ही मिनटों में बदल जाएगी जिंदगी, मुंबई की आंधी की सच्चाई जान डर जाएंगे आप

सीमा हैदर ने की ऑडियो जांच की बात

 सीमा हैदर के वकील ए पी सिंह ने ऑडियो वाले आरोप पर कहा कि कुछ इस तरह के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसी को ऑडियो की जांच करानी चाहिए। इस पर जांच के बाद उचित कार्रवाई भी करनी चाहिए। उन्होंने भारत के गृह मंत्रालय से NIA के हाथों जांच कराने की मांग की है। इस पर सीमा हैदर ने कहा कि वो सचिन के साथ रबूपुरा में रह रही है। उसका नंबर पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसी के पास है। अगर कोई भी पता उसके बारे में पुलिस को पता चले तो वो कार्रवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: डॉक्टर बीवी दो प्रेमी और 1 कमरा, यूपी के कासगंज से आई शर्मसार करने वाली घटना, पति ने उतारा गुस्सा

PREV

Recommended Stories

क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज
IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'