सांड से टकराकर टूट गई वंदे भारत ट्रेन की नाक, एक महीने में तीसरी बार हुई ऐसी घटना

गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की टक्कर शनिवार सुबह सांड से हो गई। इसके चलते ट्रेन का नोज कोन कवर क्षतिग्रस्त हो गया। 

नई दिल्ली। गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। गुजरात में एक सांड से टकराने पर ट्रेन की नाक (नोज कोन कवर) टूट गई। एक महीने में तीसरी ऐसी घटना हुई जब ट्रेन की टक्कर जानवर से हुई है।

सांड से टक्कर के चलते ड्राइवर कोच का नोज कोन कवर टूट गया था। इसके चलते ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में ट्रेन का कपलर कवर और बीसीयू कवर क्षतिग्रस्त हो गया। यह भी कहा जाता है कि ट्रेन की पानी की व्यवस्था को भी नुकसान हुआ, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई। इसी महीने गुजरात के आनंद स्टेशन के पास ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर मौजूद कई गाय को टक्कर मार दी थी। ट्रेन की टक्कर चार भैंस से भी हुई थी।

Latest Videos

ट्रेन डिजाइन करते वक्त रखा गया है मवेशियों से टक्कर का ध्यान
शनिवार सुबह 8:17 बजे अतुल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की टक्कर सांड से हुई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में कहा था कि मवेशियों के साथ इस तरह की टक्कर अपरिहार्य है। ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। बता दें कि  वर्तमान में भारत में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। सरकार ऐसी और ट्रेनें शुरू करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से बेंगलुरु के लिए टेक ऑफ करते समय इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, सभी 184 पैसेंजर्स सेफ

गांधीनगर से मुंबई के बीच तीसरी वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू हुई है। इसे पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी की थी। रेलवे के अनुसार वंदे भारत ट्रेन सिर्फ दो मिनट में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें दूसरे ट्रेनों की तुलना में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें- आत्मघाती हमलावर था कोयंबटूर बम ब्लास्ट में मारा गया युवक, मंदिर पर हमला करने की थी योजना

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts