सार
तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore bomb blast) में एक मंदिर के सामने हुए बम धमाके की जांच में पता चला है कि यह आत्मघाती हमला था। मारा गया हमलावर आईएस से प्रभावित था।
कोयंबटूर। पिछले रविवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर (Coimbatore bomb blast) में एक मंदिर के सामने हुए बम धमाके की जांच एनआईए कर रही है। जांच एजेंसी ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का कहना है कि धमाके में जिस 29 साल के युवक की मौत हुई वह संभवत: आत्मघाती हमलावर था। उसने मंदिर पर हमला करने की योजना बनाई थी।
मारा गया युवक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था। उसे विस्फोटकों को संभालने का अनुभव नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। मारे गए युवक की पहचान जमीशा मुबीन के रूप में हुई है। उससे 2019 में एनआईए ने 2019 में पूछताछ की थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि जमीशा मुबीन की कार दीवाली की पूर्व संध्या पर सुबह 4 बजे कोट्टैमेडु में संगमेश्वर मंदिर के सामने रुकी थी। उसी वक्त कार में विस्फोट हो गया था। वह आग की लपटों में घिरी कार से बाहर निकला और कुछ फुट दूर जमीन पर गिर गया। उसका शरीर जल गया था।
आईएस से प्रभावित था मुबीन
एनआईए के जांचकर्ताओं ने कहा कि अगर कार में रखे दो एलपीजी सिलेंडरों में से एक के कारण विस्फोट हुआ होता तो मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित घरों को नुकसान होता। मुबीन आईएस से प्रभावित होकर कट्टरपंथी बन गया था, लेकिन उसे बम धमाका करने की ट्रेनिंग नहीं मिली थी। उसने इंटरनेट से विस्फोटकों को संभालने और बम बनाने की जानकारी जुटाई थी। मुबीन ने सोचा कि उसके आत्मघाती बम विस्फोट से 50 से 100 मीटर के दायरे में तबाही होगी और मंदिर व आसपास के कुछ घर नष्ट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से बेंगलुरु के लिए टेक ऑफ करते समय इंडिगो के विमान के इंजन में लगी आग, सभी पैसेंजर्स सुरक्षित
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें मुबीन और उसके दो साथियों मोहम्मद अजरूद्दीन और के अफसर खान को शनिवार देर शाम कार में दो एलपीजी सिलेंडर, पोटेशियम नाइट्रेट, एल्यूमीनियम पाउडर, सल्फर, चारकोल, कील और बॉल बेयरिंग से भरे स्टील के तीन ड्रम रखते देखा जा सकता है। तीनों ने बिग बाजार स्ट्रीट पर स्थित कोनियाम्मन मंदिर और पुलियाकुलम मुंडी विनयगर मंदिर की रेकी की थी।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के खिलाफ मेटा से मिलीभगत के आरोप पर 'The Wire' पर केस, अमित मालवीय ने कहा-मानहानि का भी करेंगे दावा