मामले में अब नया मोड़-बेंगालुरू: कर्नाटक की इन दो सीनियर ब्यूरोक्रेट्स डी रूपा (IPS) और रोहिणी सिंधुरी (IAS) का मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल होने से सरकार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। चीफ सेक्रेटी वंदिता शर्मा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के निर्देश पर 20 फरवरी को दोनों को तलब कर सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दोनों अधिकारियों के इस तरह के अशोभनीय व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “हम चुप नहीं बैठे हैं, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। दोनों बहुत ही घटिया हरकत कर रहे हैं। यहां तक कि सामान्य लोग भी सड़कों पर इस तरह नहीं बोलते हैं।”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीएम से दोनों अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने को कहा। मुख्य सचिव को सौंपी गई अपनी शिकायत में दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे पर सेवा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
सिंधुरी के पति सुधीर रेड्डी ने भी बेंगलुरु में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें रूपा के खिलाफ उनके पदों के लिए कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने शिकायत को कानूनी राय के लिए उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया है। उनके निर्देश के आधार पर हम अगला कदम तय करेंगे।"