सार

हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में राजनीति बयानबाजियों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की। दोनों ने जांच के संबंध में बात की।

जयपुर/चंडीगढ़. हरियाणा में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में राजनीति बयानबाजियों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की। दोनों ने गौरक्षकों द्वारा गौ-तस्करी के इल्जाम में इनके कथित अपहरण और हत्या की जांच के संबंध में बात की।

आरोपी के घर में घुसकर महिला से मारपीट से इनकार

एक अधिकारी ने बताया कि खट्टर ने गहलोत को जांच में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस मामले को राजनीतिक रंग दिए जाने की विश्व हिंदू परिषद(VHP) पहले ही कड़ी निंदा कर चुका है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद(35) और नासिर(25) की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। फिर अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया था। आरोप लगाया गया कि गौ तस्करी के शक में दोनों को बोलेरो में ही जिंदा जला दिया गया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक 15 फरवरी को इनकी बॉडी मिली थी।

अधिकारी के अनुसार, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक(DGP) ने स्पष्ट किया है कि मामले के एक आरोपी के परिजनों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने की खबरें निराधार हैं। उन्होंने कहा, “राजस्थान पुलिस आरोपी के घर में भी नहीं घुसी।” बता दें कि आरोपी श्रीकांत पंडित की मां दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस की FIR में आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने मारपीट के बाद बच्चे को खो दिया। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में श्रीकांत पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

विवादों में है राजस्थान पुलिस

इस मामले में राजस्थान पुलिस की कार्रवाई पर पहले से ही उंगुलियां उठ रही हैं। भरतपुर के गोपालगढ़ थाने के एसएचओ राम नरेश के वीडियो ने इस मामले को और हवा दे दी। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो यह कहते दिख रहे हैं कि सबूत मिटाने के लिए जुनैद और नासिर को जलाया गया। एक की मौत पिटाई से पहले ही हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार जुनैद राजस्थान पुलिस का इनामी बदमाश था। एसएचओ ने ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि जुनैद की 5 मामलों में तलाश थी। पुलिस इस मामले में एक नामजद आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें

गौ तस्करों मौत पर पॉलिटिक्स-VHP ने उठाया सवाल-आग लगी या लगाई, बिना जांच कैसे बजरंग दल का नाम लिया?

राजस्थान पुलिस अफसर का बड़ा खुलासा: हिडन कैमरे में सबूत थे इसलिए जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया

जुनेद-नासिर केस में राजस्थान के बजरंग दल नेता को मिली जानलेवा धमकी, फोन पर बोला-घर में घुस कर उड़ा दूंगा