सार

राजस्थान के भरतपुर शहर में समुदाय विशेष के 2 युवकों को जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब प्रदेश के एक हिंदू दल के नेता को मिली जानलेवा धमकी। कॉल कर आरोपी बोला- घर में घुस कर उड़ा दूंगा, तेरी पुलिस कुछ नहीं उखाड़ सकेगी।

अलवर (Alwar).राजस्थान के भरतपुर शहर के रहने वाले निवासी जुनैद और नासिर को जिंदा जला देने के मामले में हरियाणा के बजरंग दल के नेताओं का हाथ आने के बाद अब यह मामला और ज्यादा तूल पकड़ता जा रहा है। जिस तरह से पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद मामले ने तूल पकड़ा था, उसी तरह से भरतपुर का यह घटनाक्रम बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान के बजरंग दल के नेताओं को हत्या करने की धमकी मिल रही है। अलवर शहर में रहने वाले बजरंग दल के एक नेता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

नींद में फोन उठा आवाज सुनी तो उड़ गए होश

अलवर में बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम राजावत के पास रविवार रात करीब 10:30 बजे कॉल आया। प्रेम राजावत नींद में थे। कॉलर ने कहा कि तू बजरंग दल का नेता है मुझे पहचाना या नहीं। प्रेम राजावत ने मना किया तो उसने कहा कि मैं तुम्हें देख लूंगा, घर में घुस कर उड़ा दूंगा, जान से मार दूंगा, हमारा पुलिस कुछ नहीं कर सकेगी। उसके बाद फोन कट गया।

दोबारा फोन करने का बोल काटा फोन

फोन करने वाले ने खुद का नाम अख्तर बताया और कहा कि वह सोमवार को फिर फोन करेगा। सोमवार को आज करीब 11:00 बजे फिर से प्रेम राजावत के पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि भरतपुर वाले मामले में जो तुम गुंडागर्दी कर रहे हो वह बंद कर दो, नहीं तो तुम्हारा नंबर आ जाएगा। प्रेम राजावत ने कहा कि वह नहीं डरते तो कॉलर ने कहा कि यह तो समय आने पर पता लगेगा।

परिवार के डिस्कशन के बाद पुलिस को दी जानकारी

उसके बाद इस बारे में परिवार को और दोस्तों को सूचना दी गई । फिर पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई। रविवार रात और सोमवार सवेरे कॉल करने के बाद अब कोई कॉल नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जला देने के मामले में हरियाणा के गौ रक्षक और बजरंग दल के नेताओं का नाम सामने आ रहा है। इनका नाम सामने आने के बाद राजस्थान और हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है। अपराध का यह मामला अब धीरे-धीरे राजनीतिक होता जा रहा है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस अफसर का बड़ा खुलासा: हिडन कैमरे में सबूत थे इसलिए जुनैद और नासिर को जिंदा जला दिया