18 घंटे तक नोट गिनती रहीं मशीनें, रुपयों का गोदाम निकला मिडिल क्लास फ़्लॉप हीरोइन का फ्लैट, पढ़िए 16 खास बातें

पश्चिम बंगाल का शिक्षक भर्ती घोटाला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहां 27 जुलाई को दूसरी बार छापा पड़ा। एक फ्लैट से 29 करोड़ कैश मिले। इससे पहले पड़े छापे में 21 करोड़ मिले थे।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के सनसनीखेज शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ईडी (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने बुधवार(27 जुलाई) को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट पर छापा मारा था। करीब 18 घंटे(गुरुवार सुबह 4 बजे तक) चली रेड में ED को 29 करोड़ कैश और मिला है। नोटों की गिनती के लिए 3 मशीनें लगानी पड़ीं। 5 किलो सोना भी बरामद हुआ है। इससे पहले 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर रेड की थी। तब भी अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। 500 और 2000 रुपए के नोटों के ढेरों बंडल एक कमरे में झोले और बैग में ठूंस-ठूंस भरकर रखे गए थे। मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में हैं। पढ़िए पश्चिम बंगाल के इस सनसनीखेज घोटाले की 15 बड़ीं बातें..

अर्पिता मुखर्जी के यहां ED छापे से जुड़ीं 10 बड़ी बातें
1.
अर्पिता मुखर्जी 2008 और 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्म इंडस्ट्रीज में एक्टिव थीं। वह एक मॉडल भी रही हैं।

Latest Videos

2. अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के उत्तरी उपनगर बेलघोरिया में एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वे कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में थीं।

3. पिता की मौत के बाद अर्पिता की शादी झारग्राम के एक बिजनेसमैन से हो गई थी। लेकिन शादी के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है, क्योंकि वह जल्द कोलकाता लौट आई थीं।

4. अर्पिता ने 2008 में जीत के साथ फिल्म पार्टनर में अभिनय किया और 2009 में बंगाली सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी के साथ मामा भागने में अभिनय किया।

5. 2019 और 2020 में, अर्पिता मुखर्जी कोलकाता की सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समिति में से एक 'नकतला उदयन संघ' के प्रचार अभियानों का चेहरा थीं। पार्थ चटर्जी नकतला उदयन संघ के मुख्य संरक्षक थे।

6. अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ के बाद ED ने 27 जुलाई को उनके बेलघोरिया फ्लैट पर छापा मार था। यहां दो फ्लैटों पर छापेमारी की गई। यहां से एक में पैसा और सोना मिला।

7.बेलघोरिया स्थित एक फ्लैट से मिले नोटों के ढेर की गिनती बुधवार शाम 6 बजे शुरू हुई, जो गुरुवार सुबह 4 बजे तक चलती रही। नोट गिनने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें बुलानी पड़ी थीं।

8. फ्लैट से बरामद कैश 29 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है। अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि पार्थ चटर्जी ने उनके घर को "मिनी बैंक" के रूप में इस्तेमाल किया।

9. ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी पूछताछ के दौरान सहयोग कर रही हैं, लेकिन पार्थ चटर्जी जिद्दी हैं। वे सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं।

10. तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल घोष ने एक बयान में कहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले इतने कैश से पार्टी का अपमान हुआ है।

11. टीएमसी के मुखपत्र( TMC's mouthpiece Jago Bangla) जागो बांग्ला ने पार्थ चटर्जी को मंत्री या पार्टी के महासचिव के रूप में लिखना बंद कर दिया है, हालांकि उनकी पार्टी का नाम इसके संपादक के रूप में प्रिंटर की लाइन में रहता है।

12. जागो बांग्ला में प्रकाशित एक बयान में तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल घोष ने ईडी की कार्रवाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के साथ जोड़ा। घोष ने कहा कि वे इस महीने जिस दिन सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन देने राजभवन गए थे, धनखड़ ने कहा था कि वे पार्थ चटर्जी को नहीं। 

13. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 जुलाई को कहा कि दोषी साबित होने वाले किसी भी व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मीडिया ट्रायल मंजूर नहीं है। जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

14. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है। दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 

15.पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती की गई थी। दो कैंडिडेट्स ने कलकत्ता हाईकोर्ट में नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे।  वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED जांच कर रही है। 

16.अर्पिता के घर से मिली ब्लैक डायरी ने कई बड़े राज खोले हैं। 40 पन्नों की डायरी के 16 पन्नों में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी कई बातें दर्ज हैं। इसके अलावा इसमें कई बातें कोडवर्ड में लिखी गई हैं। डायरी में इस बात का भी जिक्र है कि मेरिट लिस्ट में किन-किन को लेना है।

यह भी पढ़ें
इधर शिक्षक भर्ती घोटाले में MLA माणिक भट़्टाचार्य से पूछताछ, उधर SC का फैसला-ED को गिरफ्तारी का अधिकार है
मिथुन चक्रवर्ती का दावा- BJP की संपर्क में हैं TMC के 38 विधायक, जवाब मिला- हो गई है मानसिक बीमारी
एकनाथ शिंदे, बागी, अग्नीवीर, ईडी...सामना को दिए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा- सबके पाप का घड़ा भरता है

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!