शशि थरूर का पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर सवाल-अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर क्या हुई चर्चा?

सार

कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor ने PM Modi की अमेरिकी यात्रा पर अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) के मुद्दे पर सवाल उठाए और व्यापार समझौते का स्वागत किया।

Shashi Tharoor to PM Modi: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की हालिया अमेरिकी यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दौरा कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ आया है लेकिन सवाल यह उठता है कि अवैध अप्रवासियों (Illegal Immigrants) के मुद्दे पर क्या प्रधानमंत्री ने अमेरिका से कोई स्पष्ट जवाब मांगा?

लोकतंत्र में केवल प्रशंसा या आलोचना से काम नहीं चलता

पत्रकारों से बातचीत में थरूर ने कहा: मैं 16 वर्षों से राजनीति में हूं। मेरा दृष्टिकोण यह रहा है कि जब सरकार अच्छा करती है तो उसकी सराहना होनी चाहिए और जब कुछ गलत होता है तो आलोचना भी जरूरी है। मैं हर समय प्रशंसा या आलोचना करता तो कोई मुझे गंभीरता से नहीं लेता। लोकतंत्र में कुछ लेन-देन होना चाहिए।

Latest Videos

अवैध अप्रवासियों पर मोदी सरकार का रुख

थरूर ने सवाल उठाया कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों (Illegal Indian Immigrants) को वापस भेजने के मुद्दे को क्यों नहीं उठाया गया? उन्होंने कहा: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच मुलाकात के बाद कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हुईं। लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने के तरीके पर कोई चर्चा की?

हाल ही में अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को लेकर एक अमेरिकी वायु सेना का विमान अमृतसर पहुंचा था।

व्यापार समझौते का स्वागत

थरूर ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते (India-US Trade Agreement) को पीएम मोदी की यात्रा की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि व्यापार और टैरिफ (Tariff) पर अगले नौ महीनों के लिए बातचीत का समझौता हुआ है। यह जल्दबाजी में लिए गए अमेरिकी टैरिफ फैसलों से बचने का एक बेहतर कदम है जो भारतीय निर्यात (Indian Exports) को नुकसान पहुंचा सकता था।

पीएम मोदी ने उठाया मानव तस्करी का मुद्दा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Vikram Misri) के अनुसार, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने छात्रों, पेशेवरों और अल्पकालिक आगंतुकों के लिए कानूनी गतिशीलता (Legal Mobility) को आसान बनाने की प्रतिबद्धता जताई, साथ ही अवैध अप्रवासन और मानव तस्करी (Human Trafficking) के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई पर भी सहमति व्यक्त की।

क्या अवैध अप्रवासन पर कोई ठोस कार्रवाई होगी?

अमेरिका से भारतीय नागरिकों के निर्वासन पर कांग्रेस नेता के सवालों के बावजूद, सरकार ने इस मुद्दे पर स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है। यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका के संबंधों (India-US Relations) में इस विषय पर कोई नई नीति बनती है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत प्रत्यर्पण टला, जानें क्यों?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ए वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू' PM Modi की सऊदी यात्रा पर कलाकार ने गाया गीत #Shorts
Indore की महिला पुलिस Sonali Soni गाना गाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति कर रही जागरूक