शहजाद पूनेवाला का प्रियंका गांधी पर हमला, ट्वीट कर कहा- नीट एस्पिरेंट के जरिए झूठ फैला रहीं कांग्रेस नेता, माफी मांगें

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने एक वीडियो ट्वीट कर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने नीट एस्पिरेंट के फर्जीवाड़े के जरिए समाज में झूठ फैलाने की कोशिश की है। सच सामने आने के बाद क्या अब वह सार्वजनिक माफी मांगेंगी। 

नेशनल डेस्क। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कुछ दिन पहले नीट एस्पिरेंट आयुषी पटेल का एक वीडियो ट्वीट कर परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोप लगाए था। अब सुप्रीम कोर्ट ने जांच के बाद आयुषी के कोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश करने और ओएमआर फटा होने समेत अन्य दावों को फर्जी करार दिया है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर नीट एस्पिरेंट के जरिए झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। ये भी कहा है कि अब सच उजागर होने के बाद प्रियंका गांधी क्या अपने इस झूठ के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगी।   

ट्वीट में पूनेवाला कही ये बात
शहजाद पूनेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस नेताओं की झूठ फैलाने की फितरत हो गई है। प्रियंका गांधी ने 10 जून को नीट एस्पिरेंट आयुषी पटेल का वीडियो ट्वीट कर नीट में फैली अराजकता पर सवाल उठाया था। परीक्षार्थी की ओएमआर शीट फटी होने और उसे कम अंक दिए जाने जैसे कई सवाल उठाकर लंबा चौड़ा ट्वीट किया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान आयुषी की ओर से दिए दस्तावेज फर्जी पाए। ओएमआर शीट भी ठीक पाई और किसी गड़बड़ी के न होने पर आयुषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से अपील है कि यूं ही बिना जांच पड़ताल किए झूठ फैलाने की कोशिश न करें। 

Latest Videos

क्या अब माफी मांगेंगी प्रियंका गांधी
शहजाद पूनेवाला ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सच उगागर होने के बाद अब प्रियंका गांधी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी। वह कब तक कुछ वोटों के लिए समाज में झूठ और फरेब फैलाती रहेंगी। लोगों क सामने इतने बड़े झूठ को उन्होंने प्रमुखता से रखा था और अब हाईकोर्ट के निर्णय के बाद क्या प्रियंका गांधी इस गलती के लिए सार्वजनिक रूप से मांफ मांगेंगी।   

पढ़ें हरियाणा में पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल के कुनबे ने छोड़ा कांग्रेस, विधायक किरण चौधरी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्रुति का इस्तीफा

फर्जी दस्तावेज पर दाखिल की थी याचिका
आयुषी पटेल ने फर्जी दस्तावेज के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट में दस्तावेज गलत मिलने पर हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज किए जाने के साथ ही एनटीए को आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

वीडियो

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!