Sandeshkhali row: शेख शाहजहां पर ममता बनर्जी ने की बड़ी कार्रवाई, TMC से किया निष्कासित

कई महिलाओं द्वारा शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जमीन कब्जा करने सहित कई आरोप लगाए थे। राज्य के उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखाली में कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और मामला सुर्खियों बटोरे हुए है।

 

Sheikh Shahjahan expelled from TMC: संदेशखाली केस में गुरुवार को अरेस्ट हुए शेख शाहजहां की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। टीएमसी ने भी शेख से किनारा कस लिया है। गिरफ्तारी के चंद घंटों बाद ही शेख शाहजहां को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। गुरुवार को ही शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस ने अरेस्ट किया है। शेख ईडी टीम पर भीड़ के हमले का आरोपी होने के साथ ही कई मामलों का आरोपी है। वह करीब 55 दिनों से फरार चल रहा था। उधर, उसके मामले को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने अपने हाथों में ले लिया है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Latest Videos

पुलिस की कार्रवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई। हाईकोर्ट ने कहा था कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और यह राज्य पुलिस, सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी पुलिस को शाहजहाँ को गिरफ्तार करने के लिए 72 घंटे की समय सीमा दी थी।

काफी संख्या में महिलाएं आई थीं शेख शाहजहां के खिलाफ

कई महिलाओं द्वारा शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जमीन कब्जा करने सहित कई आरोप लगाए थे। राज्य के उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखाली में कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और मामला सुर्खियों बटोरे हुए है।

दंगा कराने से लेकर हत्या के प्रयास, घातक हथियारों का दोषी

शेख शाहजहां पर कई गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं। उसके खिलाफ दंगा करने, घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने, गैरकानूनी तरीके से सभा करनो, हत्या के प्रयास,डकैती, लोकसेवक पर हमला सहित कई केस दर्ज है। पुलिस का दावा है कि शेख शाहजहां के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों में 100 से अधिक शिकायतें मिली है। इन शिकायतों में गैंगरेप के भी आरोप है। जिसके आधार पर उसके खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं। शेख का करीबी शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मामले को अपने हाथ में ले ली है।

यह भी पढ़ें:

संदेशखाली टाइम लाइन: TMC नेता शाहजहां गिरफ्तार, महिलाओं का कराया रेप, ED पर हमला से लेकर अब तक क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'