संदेशखाली केस में अरेस्ट टीएमसी नेता शेख शाहजहां का बड़ा खुलासा, बताया ईडी टीम पर भीड़ ने किसके कहने पर किया था हमला

Published : Feb 29, 2024, 03:17 PM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 03:37 PM IST
Shahjahan Sheikh

सार

गुरुवार को शेख शाहजहां को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह करीब 55 दिनों से फरारी काट रहा था। 

Sheikh Shahjahan confession: संदेशखाली केस में अरेस्ट टीएमसी नेता शेख शाहजहां ने ईडी टीम पर भीड़ के हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेख शाहजहां ने यह स्वीकार कर लिया है कि बीते महीने ईडी की टीम पर भीड़ ने उसके उकसाने पर ही हमला किया था। गुरुवार को शेख शाहजहां को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह करीब 55 दिनों से फरारी काट रहा था।

शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो शाहजहां शेख ने यह बात कबूल की है कि उसने पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाया था। 5 जनवरी 2024 को राशन घोटाला मामले में शेख शाहजहां के ठिकानेां पर ईडी ने रेड किया था। इसी दौरान भीड़ ने हमला बोल दिया था। तभी से शेख शाहजहां फरार था।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस की कार्रवाई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई। हाईकोर्ट ने कहा था कि शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और यह राज्य पुलिस, सीबीआई या प्रवर्तन निदेशालय द्वारा किया जा सकता है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी पुलिस को शाहजहाँ को गिरफ्तार करने के लिए 72 घंटे की समय सीमा दी थी।

काफी संख्या में महिलाएं आई थीं शेख शाहजहां के खिलाफ

कई महिलाओं द्वारा शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न, जमीन कब्जा करने सहित कई आरोप लगाए थे। राज्य के उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखाली में कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और मामला सुर्खियों बटोरे हुए है।

दंगा कराने से लेकर हत्या के प्रयास, घातक हथियारों का दोषी

शेख शाहजहां पर कई गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं। उसके खिलाफ दंगा करने, घातक हथियार से लैस होकर दंगा करने, गैरकानूनी तरीके से सभा करनो, हत्या के प्रयास,डकैती, लोकसेवक पर हमला सहित कई केस दर्ज है। पुलिस का दावा है कि शेख शाहजहां के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों में 100 से अधिक शिकायतें मिली है। इन शिकायतों में गैंगरेप के भी आरोप है। जिसके आधार पर उसके खिलाफ सामूहिक बलात्कार सहित कई मामले दर्ज किए गए हैं। शेख का करीबी शिबाप्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार पहले ही अरेस्ट किए जा चुके हैं। उधर, पश्चिम बंगाल सीआईडी ने मामले को अपने हाथ में ले ली है।

यह भी पढ़ें:

शेख शाहजहां पर ममता बनर्जी ने की बड़ी कार्रवाई, TMC से किया निष्कासित

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे