शिवसेना का पटलवार, राष्ट्रपति ने भी की थी टीपू सुल्तान की प्रशंसा, तो बीजेपी क्या उनसे भी मांगेगी इस्तीफा

मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (sports complex) का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार पर हमलावर है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी तो कर्नाटक दौरे के दौरान टीपू सुल्तान की तारीफ की थी तो क्या बीजेपी उनसे भी इस्तीफा मांगेगी.  
 

नई दिल्ली:  मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (sports complex) का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।  भाजपा और शिवसेना के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।  इसी बीच शिवसेना सांसद संयज राउत (Shiv Sena's Sanjay Raut) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।  राउत ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कर्नाटक जाकर टीपू सुल्तान की प्रशंसा की थी।  उन्होंने कहा था कि टीपू एक ऐतिहासिक योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी थे। तो क्या भाजपा राष्ट्रपति से भी इस्तीफा मांगेगी? राउत ने कहा कि भाजपा टीपू सुल्तान के मुद्दे पर ड्रामा कर रही है, इस मसले पर भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।  

भाजपा सफल नहीं होगी
संजय राउत ने कहा कि अगर वे कहते हैं कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स  का नाम टीपू के नाम पर रखा गया है, तो फिर वे ऐसा कर सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्णय लेने में सक्षम है। भाजपा पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि नया इतिहास मत लिखो। आप दिल्ली में इतिहास बदलने की कोशिश जारी रखिए, लेकिन आप सफल नहीं होंगे।

Latest Videos

बीजेपी से हमें सीखने की जरूरत नहीं 
संजय राउत ने कहा कि भाजपा को लगता है कि उन्हें ही इतिहास का ज्ञान है, सब नया इतिहास लिखने बैठे हैं, ये इतिहासकार इतिहास बदलने आए हैं। हम टीपू सुल्तान के बारे में जानते हैं, बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।  

गौरतलब है कि मुंबई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान रखा गया है।  बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के इस फैसले पर  भाजपा  और विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है।  

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने Twitter CEO को लिखा लेटर-कम किए मेरे फॉलोअर्स, तो कंपनी ने दिया यह जवाब
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
coronavirus: संक्रमण में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2.85 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16%
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो एक संदेश है, विज्ञापन नहीं, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts