शिवसेना का पटलवार, राष्ट्रपति ने भी की थी टीपू सुल्तान की प्रशंसा, तो बीजेपी क्या उनसे भी मांगेगी इस्तीफा

Published : Jan 27, 2022, 12:39 PM IST
शिवसेना का पटलवार, राष्ट्रपति ने भी की थी टीपू सुल्तान की प्रशंसा, तो बीजेपी क्या उनसे भी मांगेगी इस्तीफा

सार

मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (sports complex) का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. भाजपा इस मुद्दे को लेकर उद्धव सरकार पर हमलावर है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी तो कर्नाटक दौरे के दौरान टीपू सुल्तान की तारीफ की थी तो क्या बीजेपी उनसे भी इस्तीफा मांगेगी.    

नई दिल्ली:  मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (sports complex) का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।  भाजपा और शिवसेना के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।  इसी बीच शिवसेना सांसद संयज राउत (Shiv Sena's Sanjay Raut) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।  राउत ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कर्नाटक जाकर टीपू सुल्तान की प्रशंसा की थी।  उन्होंने कहा था कि टीपू एक ऐतिहासिक योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी थे। तो क्या भाजपा राष्ट्रपति से भी इस्तीफा मांगेगी? राउत ने कहा कि भाजपा टीपू सुल्तान के मुद्दे पर ड्रामा कर रही है, इस मसले पर भाजपा को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।  

भाजपा सफल नहीं होगी
संजय राउत ने कहा कि अगर वे कहते हैं कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स  का नाम टीपू के नाम पर रखा गया है, तो फिर वे ऐसा कर सकते हैं।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निर्णय लेने में सक्षम है। भाजपा पर हमला बोलते हुए राउत ने कहा कि नया इतिहास मत लिखो। आप दिल्ली में इतिहास बदलने की कोशिश जारी रखिए, लेकिन आप सफल नहीं होंगे।

बीजेपी से हमें सीखने की जरूरत नहीं 
संजय राउत ने कहा कि भाजपा को लगता है कि उन्हें ही इतिहास का ज्ञान है, सब नया इतिहास लिखने बैठे हैं, ये इतिहासकार इतिहास बदलने आए हैं। हम टीपू सुल्तान के बारे में जानते हैं, बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।  

गौरतलब है कि मुंबई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान रखा गया है।  बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के इस फैसले पर  भाजपा  और विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है।  

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने Twitter CEO को लिखा लेटर-कम किए मेरे फॉलोअर्स, तो कंपनी ने दिया यह जवाब
Skin पर 21 घंटे और प्लास्टिक पर 8 दिनों तक जीवित रहता है ओमीक्रोन, रिसर्चर में हुआ खुलासा
coronavirus: संक्रमण में फिर उछाल, बीते दिन मिले 2.85 लाख केस; पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.16%
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो एक संदेश है, विज्ञापन नहीं, केरल हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि
महिला को देख पैंट खोल अश्लील इशारे करने लगा युवक, कैमरे में कैद हुई गंदी हरकत