Heart Breaking News: 40 बंदरों को जहर देकर मारा, फिर ट्रैक्टर में शव भरकर फेंक गए, पहले ऐसे ही मारे जा चुके है

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कविता मंडल के सिलागाम गांव के पास एक वन क्षेत्र में 40 बंदरों के शव मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इन बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। 

श्रीकाकुलम(Srikakulam). आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कविता मंडल के सिलागाम गांव के पास एक वन क्षेत्र में 40 बंदरों के शव मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इन बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कसीबुगा वन अधिकारी(Kasibuga Forest officer) मुरली कृष्ण ने कहा कि इन बंदरों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। 5 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। एनिमल एक्ट के तहत केस दर्ज जांच जारी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। जानिए पूरी डिटेल्स...

ट्रैक्टर में भरकर शव लाए गए थे
शुरुआती जांच में पता चलता है कि बंदरों को जहर दिया गया है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कसीबुगा फॉरेस्ट ऑफिसर मुरली कृष्णन ने बंदरों से शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने जिले में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी। कहा जा रहा है कि कोई बंदरों को ट्रैक्टर से लाकर गांव के वन क्षेत्र के पास छोड़ गया। लगभग 40 से 45 बंदर मृत पाए गए हैं।

Latest Videos

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
23 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के तिरुचि से कुछ किलोमीटर दूर नेदुंगुर में तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक खुले इलाके में 24 बंदर मृत पाए गए थे। स्थानीय लोगों ने सुबह मृत बंदरों को देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 24 बंदरों में से 18 नर और छह मादा थे। आशंका जताई गई थी कि बंदरों को किसी और जगह या जिले में पकड़ा गया होगा और उनके शव हाईवे के पास फेंक दिए गए। तब मुख्य वन संरक्षक, तिरुचि सर्कल, एन सतीश के मुताबिक बंदरों की अप्राकृतिक मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 

जुलाई, 2021 कर्नाटक
यह मामला कर्नाटक में सामने आया था। अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर बोनट मैकाक (Bonnet Macaques-monkeys) के एक समूह को जहर देकर मार दिया गया था। बोनट मैकाक दक्षिण भारत के लिए स्थानिक प्रजाति है। यहां 38 से अधिक बंदरों के शव मिले थे। बोनट मैकाक को जहर देने के अलावा अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें एक बोरी में बांधकर पीटा था, जिससे उन्हें गंभीर शारीरिक चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। ये शव कर्नाटक के हासन जिले के बेलूर तालुक के अरेहली होबली के चौडेनहल्ली में एक सड़क जंक्शन पर पाए गए थे। घटना का पता तब चला जब चौडेनहल्ली के एक ग्राम पंचायत सदस्य तेजस ने एक बंदर को बोरे के पास बैठे देखा था। 

यह भी पढ़ें
धीरे-धीरे दफन हो रहा 5500 वर्ष पुराना मुर्दों का टीला, इसे पाकिस्तान की रानी भी कहते हैं, Shocking Story
जानिए पुलिस ने किससे संभलकर चलने को कहा.. ये है Lover Boy, कभी भी काट सकता है यमलोक का टिकट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025