Heart Breaking News: 40 बंदरों को जहर देकर मारा, फिर ट्रैक्टर में शव भरकर फेंक गए, पहले ऐसे ही मारे जा चुके है

Published : Oct 26, 2022, 08:00 AM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 08:04 AM IST
Heart Breaking News: 40 बंदरों को जहर देकर मारा, फिर ट्रैक्टर में शव भरकर फेंक गए, पहले ऐसे ही मारे जा चुके है

सार

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कविता मंडल के सिलागाम गांव के पास एक वन क्षेत्र में 40 बंदरों के शव मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इन बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। 

श्रीकाकुलम(Srikakulam). आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के कविता मंडल के सिलागाम गांव के पास एक वन क्षेत्र में 40 बंदरों के शव मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने इन बंदरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कसीबुगा वन अधिकारी(Kasibuga Forest officer) मुरली कृष्ण ने कहा कि इन बंदरों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। 5 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। एनिमल एक्ट के तहत केस दर्ज जांच जारी है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। जानिए पूरी डिटेल्स...

ट्रैक्टर में भरकर शव लाए गए थे
शुरुआती जांच में पता चलता है कि बंदरों को जहर दिया गया है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कसीबुगा फॉरेस्ट ऑफिसर मुरली कृष्णन ने बंदरों से शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने जिले में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी। कहा जा रहा है कि कोई बंदरों को ट्रैक्टर से लाकर गांव के वन क्षेत्र के पास छोड़ गया। लगभग 40 से 45 बंदर मृत पाए गए हैं।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
23 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के तिरुचि से कुछ किलोमीटर दूर नेदुंगुर में तिरुचि-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक खुले इलाके में 24 बंदर मृत पाए गए थे। स्थानीय लोगों ने सुबह मृत बंदरों को देखा और तुरंत मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 24 बंदरों में से 18 नर और छह मादा थे। आशंका जताई गई थी कि बंदरों को किसी और जगह या जिले में पकड़ा गया होगा और उनके शव हाईवे के पास फेंक दिए गए। तब मुख्य वन संरक्षक, तिरुचि सर्कल, एन सतीश के मुताबिक बंदरों की अप्राकृतिक मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। 

जुलाई, 2021 कर्नाटक
यह मामला कर्नाटक में सामने आया था। अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर बोनट मैकाक (Bonnet Macaques-monkeys) के एक समूह को जहर देकर मार दिया गया था। बोनट मैकाक दक्षिण भारत के लिए स्थानिक प्रजाति है। यहां 38 से अधिक बंदरों के शव मिले थे। बोनट मैकाक को जहर देने के अलावा अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें एक बोरी में बांधकर पीटा था, जिससे उन्हें गंभीर शारीरिक चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई। ये शव कर्नाटक के हासन जिले के बेलूर तालुक के अरेहली होबली के चौडेनहल्ली में एक सड़क जंक्शन पर पाए गए थे। घटना का पता तब चला जब चौडेनहल्ली के एक ग्राम पंचायत सदस्य तेजस ने एक बंदर को बोरे के पास बैठे देखा था। 

यह भी पढ़ें
धीरे-धीरे दफन हो रहा 5500 वर्ष पुराना मुर्दों का टीला, इसे पाकिस्तान की रानी भी कहते हैं, Shocking Story
जानिए पुलिस ने किससे संभलकर चलने को कहा.. ये है Lover Boy, कभी भी काट सकता है यमलोक का टिकट

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली