श्रद्धा वाकर के शरीर के 35 टुकड़े करने के बाद ग्राइंडर से इन अंगों को पीसा...आफताब पूनावाला की दरिंदगी जान पुलिसवाले भी अचंभित

Published : Feb 07, 2023, 05:40 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 05:51 PM IST
Shraddha Walkar murder: Aaftab looked confident, remorseless during questioning, say Maharashtra police

सार

तीन महीने बाद उसके सिर का निस्तारण किया गया। 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के बाद पूनावाला ने जोमैटो से लाए चिकन रोल पर खाना खाया था।

Shraddha Walkar murder case: आफताब पूनावाला ने लिव-इन पार्टनगर श्रद्धा वाकर के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसके अंगों को छोटा-छोटा कर पिसाई की थी। ग्राइंडर में पीसने के बाद उसे पैक किया था। इसके बाद उसने जोमैटो से चिकन रोल मंगाकर खाना खाया। दिल्ली पुलिस ने इन तथ्यों का जिक्र अपनी चार्जशीट में किया है। श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में पुलिस ने 6600 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें पुलिस ने हत्या से लेकर पीड़िता के शव को ठिकाने लगाने तक की कहानी बयां की गई है।

पुलिस का दावा है कि आफताब पूनावाला ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हड्डियों को ठिकाने लगाने से पहले मार्बल काटने और पीसने की मशीन का इस्तेमाल किया था। मामले में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि तीन महीने बाद उसके सिर का निस्तारण किया गया। 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के बाद पूनावाला ने जोमैटो से लाए चिकन रोल पर खाना खाया था।

चार्जशीट में पुलिस ने बयां की है पूरी कहानी...

लिव-इन रिलेशन में रह रहे श्रद्धा वाकर और आफताब पूनावाला पिछले साल मई में मुंबई से दिल्ली चले गए थे। हालांकि, इस दौरान दोनों के संबंधों में दरार आ चुकी थी और दोनों में खर्च पर आफताब की कई गर्लफ्रेंड्स होने के मुद्दे पर बार-बार बहसबाजी भी होने लगी थी। चार्जशीट में पुलिस ने बताया कि आफताब की ढेर सारी गर्लफ्रेंड्स थीं जो कि दिल्ली से लेकर दुबई तक की थीं।

मुंबई जाने का प्लान कैंसिल किया, लड़ाई के बाद कर दी हत्या

18 मई 2022 को दोनों का मुंबई जाने का प्लान था। इसके लिए दोनों ने टिकट बुक करा लिए थे। लेकिन अचानक आफताब पूनावाला ने टिकट कैंसिल करवा दिया। मुंबई न जाने को लेकर और खर्चों को लेकर दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई। इस लड़ाई के दौरान गुस्से में आकर आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वॉकर का गला घोंट दिया।

पकड़े जाने के डर से श्रद्धा के किए टुकड़े...

चार्जशीट में कहा गया है कि आफताब ने शुरू में शव को प्लास्टिक की थैली में पैक करके उसे कहीं ले जाकर फेंकने के बारे में सोचा। इसके लिए एक बैग भी खरीद लाया था। लेकिन फिर पकड़े जाने के डर से उसने यह आइडिया छोड़ दिया। फिर उसने उसके शरीर के टुकड़ों में करने का फैसला किया। इसके लिए एक आरी, एक हथौड़ा और तीन चाकू खरीदे। श्रद्धा के शरीर को टुकड़ों में काटने के बाद उसे बड़े फ्रिज में रखा। इसके बाद काफी दिनों से सामान्य रूप से रहा। उसी फ्लैट में उसकी गर्लफ्रेंड्स आती थीं। उस दौरान फ्रिज से उन पैकेट्स को निकालकर किचन में रख देता था।

यह भी पढ़ें:

संसद में राहुल गांधी का बड़ा आरोप: पहले अडानी की जहाज से मोदी जाते थे अब पीएम मोदी की जहाज से अडानी जाते

विक्टोरिया गौरी ने मद्रास हाईकोर्ट में एडिशनल जज की ली शपथ, SC ने हेट स्पीच व BJP से संबंध होने वाली याचिका खारिज की

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान: पुजारियों ने समाज में मतभेद पैदा कर जातियां बनाई, भगवान ने जाति नहीं बनाई

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
राष्ट्रपति से मेडल मिलते ही लड़के ने उतारा! बहुत मार्मिक है वायरल वीडियो का सच