चिटफंड घोटाला: 4 क्रिकेटरों को गुजरात CID ने किया तलब, चौंकाने वाले हैं 2 नाम

गुजरात पुलिस ने 450 करोड़ के चिटफंड घोटाले में शुभमन गिल, राहुल तेवतिया समेत कई क्रिकेटरों को तलब किया है। सरगना भूपेंद्र सिंह जाला से पूछताछ के बाद ये कार्यवाही हुई है।

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की CID ​​क्राइम ब्रांच ने 450 करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और बी साई सुदर्शन को तलब किया है। पोंजी योजनाओं के सरगना भूपेंद्र सिंह जाला से पूछताछ के बाद खिलाड़ियों को तलब किया गया है। जाला ने बताया है कि उसने इन खिलाड़ियों द्वारा निवेश किए गए पैसे वापस नहीं किए हैं।

सीआईडी ​​अधिकारियों के अनुसार आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल ने 1.95 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अन्य खिलाड़ियों ने काफी कम रकम लगाई थी। अधिकारियों ने बताया है कि खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धता के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सीआईडी के अधिकारियों ने जला के खातों को संभालने वाले रुशिक मेहता को पकड़ा था। .

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया है कि घोटाले में यदि मेहता की संलिप्तता पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। सीआईडी ने बैंक लेन-देन और जाला द्वारा बनाए गए एक अनौपचारिक खाता बही की जांच के लिए टीम तैनात की है। अनौपचारिक खाता बही को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में सोमवार से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।

450 करोड़ रुपए से अधिक हो सकती है घोटाले की रकम

सीआईडी ​​की शुरुआती जांच में पता चला कि जाला ने 6000 करोड़ रुपए की बड़ी रकम की धोखाधड़ी की है। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह राशि 450 करोड़ रुपए रह गई। इस मामले में छापेमारी जारी है। घोटाले की रकम 450 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है।

जाला ने एक अनौपचारिक खाता बही बना रखी थी। इसे सीआईडी ​​अपराध इकाई ने जब्त कर लिया है। उस खाते में दर्ज लेन-देन की राशि लगभग 52 करोड़ रुपए है। वर्तमान जांच के आधार पर अनुमान है कि घोटाले की कुल राशि 450 करोड़ रुपए है। छापेमारी जारी रहने पर यह बढ़ सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI