
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की CID क्राइम ब्रांच ने 450 करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और बी साई सुदर्शन को तलब किया है। पोंजी योजनाओं के सरगना भूपेंद्र सिंह जाला से पूछताछ के बाद खिलाड़ियों को तलब किया गया है। जाला ने बताया है कि उसने इन खिलाड़ियों द्वारा निवेश किए गए पैसे वापस नहीं किए हैं।
सीआईडी अधिकारियों के अनुसार आईपीएल टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान गिल ने 1.95 करोड़ रुपए का निवेश किया था। अन्य खिलाड़ियों ने काफी कम रकम लगाई थी। अधिकारियों ने बताया है कि खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धता के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सीआईडी के अधिकारियों ने जला के खातों को संभालने वाले रुशिक मेहता को पकड़ा था। .
अधिकारियों ने बताया है कि घोटाले में यदि मेहता की संलिप्तता पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। सीआईडी ने बैंक लेन-देन और जाला द्वारा बनाए गए एक अनौपचारिक खाता बही की जांच के लिए टीम तैनात की है। अनौपचारिक खाता बही को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में सोमवार से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।
सीआईडी की शुरुआती जांच में पता चला कि जाला ने 6000 करोड़ रुपए की बड़ी रकम की धोखाधड़ी की है। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह राशि 450 करोड़ रुपए रह गई। इस मामले में छापेमारी जारी है। घोटाले की रकम 450 करोड़ रुपए से अधिक होने की संभावना है।
जाला ने एक अनौपचारिक खाता बही बना रखी थी। इसे सीआईडी अपराध इकाई ने जब्त कर लिया है। उस खाते में दर्ज लेन-देन की राशि लगभग 52 करोड़ रुपए है। वर्तमान जांच के आधार पर अनुमान है कि घोटाले की कुल राशि 450 करोड़ रुपए है। छापेमारी जारी रहने पर यह बढ़ सकती है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.