पेशावर में दो सिख व्यवसायियों की निर्मम हत्या, भारत सरकार ने की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की

पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। भारत सरकार ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने हत्यारों को जल्द से जल्द अरेस्ट कर कार्रवाई का आदेश दिया है। 

नई दिल्ली। पेशावर में सिख समुदाय के दो लोगों की रविवार को हुई हत्या पर भारत ने पाकिस्तान सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दुख की बात है कि यह पहला ऐसा मामला या दुर्लभ घटना नहीं है। पाकिस्तान सरकार को इन हत्याओं की निष्पक्ष जांच की उम्मीद है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की नृशंस हत्या की रिपोर्ट देखी है। दुख की बात है कि यह है ऐसा पहला मामला या दुर्लभ घटना नहीं है। भारत सरकार ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई की देखभाल करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगी।

पेशावर में मसाला बेचने वाले दोनों दुकानदार

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि मारे गए दो लोग सरबंद के बाटा ताल बाजार में मसाले बेचने वाले दुकानदार थे। पीड़ितों की पहचान सालजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) के रूप में हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को घेर लिया था। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार निशाना बनाए जाने पर हमने पाकिस्तान सरकार के साथ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है। हम संबंधित अधिकारियों से इस मामले की ईमानदारी से जांच करने और इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं। भारत सरकार ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि पाकिस्तान सरकार अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई की देखभाल करने के लिए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगी।

खैबर पख्तूनख्वा के सीएम ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले की कड़ी निंदा की थी और पुलिस को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया था। उन्होंने घटना को अंतर्धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार देते हुए कहा कि मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। पिछले साल सितंबर में, एक प्रसिद्ध सिख 'हकीम' (यूनानी चिकित्सक) की पेशावर में उसके क्लिनिक के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पेशावर में सिख समुदाय की अच्छी खासी तादाद

पेशावर में लगभग 15,000 सिख रहते हैं, ज्यादातर प्रांतीय राजधानी के जोगन शाह पड़ोस में हैं। पेशावर में सिख समुदाय के अधिकतर सदस्य व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि कुछ फार्मेसियां ​​भी चलाते हैं।

ये भी पढ़ें : 

भारत के गेहूं निर्यात ban के खिलाफ G-7 के कृषि मंत्रियों का ग्रुप, ओजडेमिर बोले-हर कोई ऐसा करे तो संकट बढ़ेगा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बोले-बीजेपी नकली हिंदुत्व वाली पार्टी, देश को कर रही गुमराह

त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम