
Smriti Irani on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए गए आरोपों के बाद बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। उन्होंने ने कहा कि पता नहीं क्यों वह राष्ट्रपति के अभिभाषण का विरोध क्यों किए हैं। लेकिन अमेठी की सांसद होने के नाते मैं अपने प्रधानसेवक का अभिनंदन करती हूं। लोगों की जमीनों पर परिवार के लोग कब्जा जमा रहे हैं और वह सज्जन प्रधानसेवक पर आरोप लगा रहे हैं।
प्रधानसेवक ने कभी अपने पराए का भेद नहीं किया...
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए कहा कि अमेठी के सांसद के नाते मैं अपने प्रधानसेवक का अभिनंनद करना चाहती हूं। अमेठी ने जिन्हें बाहर किया, उन्होंने प्रधानसेवक पर कटाक्ष किया। आज यहां एक सज्जन ने पीएम पर कटाक्ष किया। राष्ट्र के संरक्षण में अपने पराए का भेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेठी का पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ का किसी ने दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया। वह सज्जन कह रहे थे कि यात्रा पर निकले तो लोगों ने कहा कि हमारी जमीन गई।
मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बनाया
स्मृति ईरानी ने कहा कि एक और अचंभित करने वाला नजारा फुर्सतगंज का है। फुर्सतगंज नाम का एक हवाई अड्डा है। जमीन सरकारी है लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है। प्रधानमंत्री मोदी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महापुरुषों के नाम पर इन्फ्रा बनाते हैं लेकिन वहां राहुल और प्रियंका के नाम पर हॉस्टल बनाए गए हैं। 30 साल से अमेठी की जनता बार-बार कह रही थी कि मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा लेकिन अगर आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर इस एक परिवार ने अपने लिए गेस्ट हाउस बना लिया है।
क्या आरोप लगाए संसद में राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बांग्लादेश जाते हैं और फिर बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड अडानी के साथ 25 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है। पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से एसबीआई ने अडानी को 1 बिलियन डॉलर का लोन दिया। पहले मोदी के जहाज से अडानी जाते थे, अब अडानी के जहाज से मोदी जाते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अडानी ने कभी ड्रोन नहीं बनाया लेकिन एचएएल व भारत की अन्य कंपनियां ऐसा करती हैं। उसके बावजूद पीएम मोदी इजरायल जाते हैं और अडानी को ठेका मिल जाता है। राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा पूरा पढ़िए…
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.