पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में सांप मिलने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है। यह मामला 9 जनवरी को सामन आया था। हालांकि यह मिड डे मील खाने वाले सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है। स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है।
बीरभूम(Birbhum). पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में सांप मिलने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है। यह मामला 9 जनवरी को सामन आया था। हालांकि यह मिड डे मील खाने वाले सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है। स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने हेडमास्टर की कार में तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया था।
1. घटना मंडलपुर प्राइमरी स्कूल में हुई। मामला 9 जनवरी का है, लेकिन बच्चों को अब पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। डिस्ट्रिक्ट प्राइमरी स्कूल काउंसिल के चेयरमैन पी नायक ने अब ANI को बताया कि सभी स्टूडेंट्स को तत्काल हास्पिटल ले जाया गया था। वे भी अस्पताल जाकर बच्चों के पैरेंट्स से मिले थे। अब सभी बच्चे ठीक हैं।
2. हुआ यूं था कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मंडलपुर प्राइमरी स्कूल के कई छात्र सोमवार(9 जनवरी) दोपहर कथित तौर पर मध्याह्न भोजन(Mid-Day Meal) खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। भोजन में एक मरा हुआ सांप मिला था। छात्रों को तत्काल रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
3. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक यह घटना मयूरेश्वर द्वितीय ब्लॉक के ढेका इलाके के मंडलपुर प्राइमरी स्कूल में हुई थी, जहां लगभग 20 छात्रों ने मिड डे मील खाया था। स्कूल में 53 छात्र हैं।
4. गांववालों ने आक्रोशित होकर हेडमास्टर की कार में तोड़फोड़ कर दी थी। सूचना मिलने पर मयूरेश्वर थाने से पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और हेडमास्टर को वहां से सुरक्षित निकाला
5. बताया जाता है कि यह मिड डे मीन सहायकों द्वारा परोसा गया था, जिन्हें दाल से भरे एक कंटेनर में सांप मिला था। खाना खा चुके बच्चों को उल्टी होने पर अस्पताल ले जाना पड़ा।
6. हालांकि स्थानीय सूत्रों ने कहा कि एक को छोड़कर सभी छात्रों को बाद में छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में भर्ती छात्र खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
7. जानकारी के अनुसार दो महिलाएं खाना बना रही थीं। चमेली बागड़ी खाना परोस रही थी। दाल परोसते समय उसने एक सांप को देखा। एक-दो बच्चों ने तो उसे मुंह में ही डाल लिया था।
8. हेडमास्टर निमाई चंद्र डे ने कहा कि खाने में सांप को देखने के बाद सभी को खाना बंद करने के लिए कहा गया।
9. प्राइमरी एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन प्रलोय नाइक स्थिति का जायजा लेने अस्पताल गए। उन्होंने माना कि लापरवाही हुई है। बच्चों को खाना परोसने और बनाने वालों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।
10. ब्लॉक डेवलपमेंट आफिसर दीपांजन जाना को कई ग्रामीणों से मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली थी। जाना ने कहा, "मैंने प्राइमरी स्कूलों के डिस्ट्रिक्ट इंसपेक्टर को जानकारी दी। उन्हें स्कूल का दौरा करने के लिए कहा गया था।"
यह भी पढ़ें
मौत नहीं चाहती थी कि बहू Work From Home करे, बेंगलुरु पिलर हादसे को लेकर सास ने बताया एक चौंकाने वाला संयोग
क्या वाकई हर साल 2.60 इंच धंस रहा जोशीमठ, कुछ अफवाहें भी फैलाई जा रहीं, पढ़िए वो सबकुछ, जो आप जानना चाहते हैं?