कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नीतीश कुमार शामिल नहीं होने के संकेत, 30 जनवरी को बिहार पहुंचेगी यात्रा

विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर खूब चर्चा है। इन चर्चाओं को हवा और तब मिली जब बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच गोपनीय बातचीत के दावे किए जाने लगे।

Bharat Jodo Nyay Yatra rally in Purnia: INDIA गठबंधन में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले ही दरार के संकेत मिलने तय हो गए हैं। सीटों के बंटवारे को लेकर राज्यों के क्षत्रपों के बीच कांग्रेस व अन्य कई दलों के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है। हालात यह हैं कि कई राज्यों ने कांग्रेस के साथ सीटें शेयर करने से इनकार करना शुरू कर दिया है। उधर, विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर खूब चर्चा है। इन चर्चाओं को हवा और तब मिली जब बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच गोपनीय बातचीत के दावे किए जाने लगे। इसी बीच राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने की अटकलों ने INDIA के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए है।

30 जनवरी को बिहार पहुंचेगी भारत न्याय यात्रा

Latest Videos

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी बिहार में 30 जनवरी को प्रवेश करेंगे। कांग्रेस राज्य में एक रैली भी करेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में विपक्षी सहयोगी दलों को भी कांग्रेस शामिल कर रही है। बिहार में पहुंचने पर कांग्रेस ने राजद और जेडीयू के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलकर राहुल गांधी का आमंत्रण उनको दिया। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि नीतीश कुमार भारत जोड़ो न्याय यात्रा या किसी जनसभा में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों की मानें तो INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग में देरी से नीतीश कुमार नाराज चल रहे हैं।

पूर्णिया में है कांग्रेस की रैली

कांग्रेस की पूर्णिया में रैली आयोजित है। इस रैली में सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अपने किसी प्रतिनिधि को इसमें भेजेंगे। उधर, राहुल गांधी की रैली में नीतीश कुमार के सहयोगी दल राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भी शामिल होने को लेकर रहस्य बरकरार है।

आप और टीएमसी नेता लगातार कर रहे कांग्रेस की आलोचना

दरअसल, INDIA गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस लगातार कांग्रेस की आलोचना सीट बंटवारे में देरी को लेकर कर रहे हैं। आप पंजाब के नेता यह दावा कर रहे कि वह लोग अकेले ही सभी सीटों पर लड़ेंगे, उधर टीएमसी नेताओं ने भी पश्चिम बंगाल में एक भी सीट कांग्रेस को देने से इनकार कर दिया है। बीती मीटिंग में नीतीश कुमार ने INDIA का संयोजक बनने से इनकार कर दिया था। नीतीश कुमार ने तबतक पद न लेने की बात कही थी जबतक सर्वसम्मति न हो। इसी बीच नीतीश कुमार की पार्टी और राजद के बीच तनातनी के दावे किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Bharat Ratna Karpoori Thakur: उधार का फटा कोट पहनकर चले गए विदेश, मार्शल टीटो ने गिफ्ट किया नया कोट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय