Mann Ki Baat@100: नेशनल कान्क्लेव में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, परिवार के लोग बोले- हमारे लिए यादगार रहा कार्यक्रम

Published : Apr 29, 2023, 08:37 AM IST
mann ki baat

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम पर नई दिल्ली में नेशनल कान्क्लेव चल रहा है। इस दौरान स्पेशल इंवायटी महिला को कार्यक्रम के दौरान ही प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया।

Mann Ki Baat@100. नई दिल्ली में चल रहे मन की बात नेशनल कान्क्लेव से एक खुशखबरी आई है। यहां स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची यूपी की महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी, जिन्होंने बाद में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। महिला और उसके परिवार के लोग बेहद खुश हैं और वे बच्चे का नामकरण भी पीएम मोदी के नाम पर करना चाहते हैं। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुए मन की बात रेडिया प्रसारण का 100वां एपिसोड रविवार यानि 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाला है। जिसे सेलीब्रेट करने के लिए नई दिल्ली में नेशनल कान्क्लेव का आयोजन चल रहा है।

Mann Ki Baat@100- यूपी की पूनम ने बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की रहने वाली पूनम को स्पेशल इंवाइटी के तौर पर नेशनल कान्क्लेव में आमंत्रित किया गया था। यह कार्यक्रम उनके लिए यादगार बन गया क्योंकि उन्हें कान्क्लेव के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई और बाद में उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। पूनम उन 100 विशेष लोगों में शामिल रहीं, जिन्हें बतौर स्पेशल इंवाइटी कार्यक्रम में बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो उन्हें तुरंत राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेबी ब्वाय को जन्म दिया है।

Mann Ki Baat@100- स्वंय सहायता समूह चलाती हैं पूनम

यूपी के लखीमपुर की रहने वाली पूनम एक स्वंय सहायता समूह चलाती हैं। उनका समूह कुछ खास तरह का काम करता है। वे केले के बेकार हो चुके तने से तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाती हैं। वे केले के तने से हैंडबैग, मैच और कई तरह की उपयोगी वस्तुएं बनाती हैं जिसकी डिमांड भी ज्यादा है। इस अनूठी पहल से पूनम ही नहीं बल्कि गांव की कई महिलाओं को आय का जरिया मिला है और वे इस प्रोडक्ट की बिक्री से अच्छी-खासी कमाई करती हैं। बच्चे के जन्म के बाद पूनम के परिवार वालों ने कहा कि पीएम मोदी के खास कार्यक्रम के दौरान उनके परिवार में नए सदस्य का आगमन हुआ है और उनके जीवन का सबसे यादगार मौका है।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात 71-80 Episodes: कोरोना के खिलाफ जंग से लेकर कचरे से कंचन तक, PM ने बताया क्यों खुश होगी ध्यानचंद की आत्मा

PREV

Recommended Stories

PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात
अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित