राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 5 जुलाई को संघ से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की आंतरिक बैठक लेंगे। गाजियाबाद में होने जा रही इस बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा होगी।
नई दिल्ली. कश्मीर में धारा 370 हटने और 35 ए जैसे मुद्दे को लेकर इस समय राजनीति गर्माई हुई है। इन्हीं मुद्दों पंर फोकस करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) की एक अहम बैठक 5 जुलाई को गाजियाबाद में होने जा रही है। इसमें संघ के प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को संबोधित करेंगे। बैठक में सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार, आरएसएस के पदाधिकारी राम लाल, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा जम्मू-कश्मीर के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के करीब 30 से 40 पदाधिकारी शामिल होंगे।
कश्मीर के मुद्दे पर विशेष फोकस
संघ का फोकस इस समय कश्मीर के मुद्दे पर है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अलगाववाद का मुद्दा भी अहम होगा। बता दें कि 2020 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गठन को 20 साल पूरे हो रहे हैं। बैठक में आने वाले सालों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल ने बताया कि संगठन एक देशव्यापी जनआंदोलन तैयार करेगा, जिसका मकसद पाकिस्तान के अधिकृत वाले कश्मीर के हिस्से को भी वापस लेने की दिशा में सरकार काम करे। अपना वादा पूरा करे।
गिलकित और बाल्टिस्तान पर बात
अफजल ने कहा कि पाकिस्तान से गिलगित और बाल्टिस्तान के क्षेत्रों को भारत में मिलाने पर भी आगे आंदोलन छेड़ा जाएगा। बैठक में कश्मीर के अलावा देश में मुस्लिमों के सर्वांगीण विकास की दिशा में किए गए कार्यों पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें
अफगानी राजदूत ने भारत से रिश्तों पर शेयर की इमोशनल बात, पीएम मोदी ने कहा यह है रिश्तों की खुशबू की महक
भारत-पाकिस्तान की जेलों में कैद 954 लोगों को है वतन लौटने का इंतजार, सरहद लांघने की गलती ने किया बे-वतन