कश्मीर में आतंकियों का सफाया करेंगे स्पेशल पैरा कमांडो, जंगलों में चलेगा ऑपरेशन

Published : Jul 20, 2024, 10:57 AM ISTUpdated : Jul 20, 2024, 01:00 PM IST
Encounter underway between terrorists and security forces at a village in Doda district of Jammu KPS

सार

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने के लिए अब आर्मी ने स्पेशल पैरा कमांडो की टुकड़ी तैनात की है। बताया जा रहा है कि आतंकी वन क्षेत्र में छिपकर हमला कर रहे हैं। अब पैरा कमांडो जंगलों में ऑपरेशन चलाकर उनको मार गिराएंगे। 

नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों ने सेना और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों हमले काफी तेज हो गए हैं। इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक कठुआ और डोडा के आसपास के जंगलों में आतंकी छिपे हैं। ऐसे में इनसे लोहा लेने के लिए अब सेना ने स्पेशल पैरा कमांडो  तैनात किए हैं जो जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर इनको ठिकाने लगाएंगे। 

केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद से कई हमले 
भारत में 9 जून को पीएम मोदी के तीसरी बार सरकार बनने के बाद से लगातार कश्मीर में आतंकी जवानों को निशाना बना रहे हैं। शपथ ग्रहण के साथ ही न जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद कठुआ में आतंकी हमले हुए। डोडा में भी हमले में 5 जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे।   

पढ़ें डोडा के जंगल बने आतंकियों के ठिकाने, मुठभेड़ में फिर दो जवानों को लगी गोली

500 पैरा कमांडो तैनात
कश्मीर में डोडा के आसपास के जंगलों में आतंकियों से मुकाबले के अब पैरा कमांडो को जंग में उतारा गया है। सेना ने कश्मीर के संभावित आतंकियों के ठिकाने वाले क्षेत्र में 500 पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं। पैरा कमांडो सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को जंगलों में ही ठिकाने लगाएंगे। डोडा में हो रहे हमलों में पाया गया है कि आतंकी अचानक से हमला कर घने जंगलों में घुस जाते हैं। 

जंगलों में छिपे हैं कर करीब 50 आतंकी
सेना का अनुमान है कि डोडा के घने जंगलों में करीब 50 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। इन सभी को बाहर निकालकर मार गिराने के लिए ही पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं। सेना प्रमुख का कहना है कि पीर पंजाल इलाके के जंगलों में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए ही इन आतंकियों को तैनात किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड से भारत कब तक लाए जाएंगे? अधिकारियों ने दिया बड़ा अपडेट
पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर