कश्मीर में आतंकियों का सफाया करेंगे स्पेशल पैरा कमांडो, जंगलों में चलेगा ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेने के लिए अब आर्मी ने स्पेशल पैरा कमांडो की टुकड़ी तैनात की है। बताया जा रहा है कि आतंकी वन क्षेत्र में छिपकर हमला कर रहे हैं। अब पैरा कमांडो जंगलों में ऑपरेशन चलाकर उनको मार गिराएंगे। 

नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों ने सेना और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इन दिनों हमले काफी तेज हो गए हैं। इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक कठुआ और डोडा के आसपास के जंगलों में आतंकी छिपे हैं। ऐसे में इनसे लोहा लेने के लिए अब सेना ने स्पेशल पैरा कमांडो  तैनात किए हैं जो जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाकर इनको ठिकाने लगाएंगे। 

केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद से कई हमले 
भारत में 9 जून को पीएम मोदी के तीसरी बार सरकार बनने के बाद से लगातार कश्मीर में आतंकी जवानों को निशाना बना रहे हैं। शपथ ग्रहण के साथ ही न जून को रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस को निशाना बनाया था जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद कठुआ में आतंकी हमले हुए। डोडा में भी हमले में 5 जवान मारे गए थे और कई घायल हुए थे।   

Latest Videos

पढ़ें डोडा के जंगल बने आतंकियों के ठिकाने, मुठभेड़ में फिर दो जवानों को लगी गोली

500 पैरा कमांडो तैनात
कश्मीर में डोडा के आसपास के जंगलों में आतंकियों से मुकाबले के अब पैरा कमांडो को जंग में उतारा गया है। सेना ने कश्मीर के संभावित आतंकियों के ठिकाने वाले क्षेत्र में 500 पैरा कमांडो तैनात कर दिए हैं। पैरा कमांडो सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को जंगलों में ही ठिकाने लगाएंगे। डोडा में हो रहे हमलों में पाया गया है कि आतंकी अचानक से हमला कर घने जंगलों में घुस जाते हैं। 

जंगलों में छिपे हैं कर करीब 50 आतंकी
सेना का अनुमान है कि डोडा के घने जंगलों में करीब 50 आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं। इन सभी को बाहर निकालकर मार गिराने के लिए ही पैरा कमांडो तैनात किए गए हैं। सेना प्रमुख का कहना है कि पीर पंजाल इलाके के जंगलों में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए ही इन आतंकियों को तैनात किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts