सार

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रोजाना मुठभेड़ हो रही है। डोडा में फिर से मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं। अभी दो दिन पहले डोडा हमले में चार जवानों की जान चली गई थी।  

नेशनल न्यूज। जम्मू एवं कश्मीर स्थित डोडा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। डोडा में गुरुवार को फिर से आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवानों को गोली लग गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आतंकी जंगल में ही कहीं छिपे हैं और सुरक्षाबल के जवान उनकी तलाश कर रहे हैं। 

सेना के कैंप पर हमले की कोशिश
सेना के आधिकारियों की माने तो आतंकियों ने जवानों के कैंप पर हमला करने का प्रयास किया था। कैंप पर गोली बारी कर आतंकी गांव से जंगल की ओर भाग निकले जिनका सुरक्षा बलों ने पीछा किया। इस दौरान मुठभेड़ में दो जवानों को गोली लग गई। 

पढ़ें क्या है कश्मीर टाइगर्स आतंकी संगठन, जिसने ली डोडा में हुए हमले की जिम्मेदारी

घने जंगल बने आतंकियों का ठिकाना
जम्मू कश्मीर स्थित डोडा इलाका घने जंगलों के जाने जाते हैं। यही कारण है कि ये आतंकियों के छिपने के लिए बढ़िया ठिकाना बनता जा रहा है। अचानक कैंपों पर गोली बारी कर आतंकी घने जंगलों के अंदर भाग जाते हैं जिससे उनकी तलाश करना मुश्किल हो जाती है। आज भी आतंकी सेना पर हमला कर जंगलों की ओर भाग गए। अब सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गांव के विलेज डिफेंस कमेटी और आतंकियों के बीच भी मुठभेड़ की जानकारी मिली है।  

15 जुलाई को हमले में मारे गए थे 5 जवान
15 जुलाई को डोडा में हुए आतंकी हमले में 5 जवानों की जान चली गई थी। इससे पहले भी कठुआ में भी मुठभेड़ में कई जवानों की जान गई है। कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले अब सेना के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। वहीं राजनीतिक स्तर पर भी इसे लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कश्मीर में हमले को लेकर मोदी सरकार को घेरा है।