माइक्रोसॉफ्ट सर्वर रहा ठप, लेकिन पटरियों पर दौड़ती रहीं भारतीय रेल, जानें कैसे

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से दुनिया भर में तमाम ट्रेनें और फ्लाइट्स रद्द हो गईं। इससे काफी बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय रेलवे पटरियों पर सरपट दौड़ती रही। जानें क्या है राज..

Yatish Srivastava | Published : Jul 20, 2024 3:35 AM IST / Updated: Jul 20 2024, 10:20 AM IST

नेशनल न्यूज। माइक्रोसॉप्ट के सर्वर ठप होने का असर पूरी दुनिया पर पड़ा है। यूजर्स को इससे काफी परेशानी की सामना करना पड़ा। इस कारण एयरलाइंस, टेलीफोन सर्विसेज, बैंक और मीडिया संगठन के कार्य भी प्रभावित हुए हैं। फ्लाइटें कैंसिल होने से भी लोगों की जरूरी यात्राएं नहीं हो सकीं। लेकिन भारत में इंडियन रेलवेज नियमित रूप से सरपट दौड़ रही है। भारतीय रेलवे के मुताबिक रेलवे टिकटिंग प्रणाली, कंट्रोल ऑफिस ऑटोमेशन और अन्य रेलवे सेवाओं पर इस आउटेज का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

आईटी कंपनी का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट एप्स 365 और बाकी की सर्विस को भी जल्द ही शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इन सब के बाद भी भारत में ट्रेनें अपने शेड्यूल टाइम पर चल रही हैं। भारतीय रेलवे के पास ऐसा क्या था जिसके कारण ट्रेनों के संचालन पर असर नहीं पड़ा।

Latest Videos

पढ़ें माइक्रोसॉफ्ट विंडो क्रैश, परेशान हुए यूजर्स ने CEO सत्या नडेला से की शिकायत

इस कारण न ट्रेनें रूकीं, न यात्री परेशान हुए
भारतीय रेलवे ने अपना अलग सेंट्रल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डेवलप किया है जिस कारण माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के बाद भी ट्रेनों के संचालन में दिक्कत नहीं आई। यह सेंट्रल रिजर्व इनफॉरमेशन सिस्टम (CRIS) रेल मिनिस्ट्री के तहत आने वाली ऑर्गेनाइजेशन है। रेलवे टिकटिंग प्रणाली, कंट्रोल ऑफिस ऑटोमेशन, अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम, टिकट कैंसिलेशन आदि सभी सर्विसेज 1999 में ही CRIS पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पर डेवलप कर ली गई थीं जिस कारण रेलवे की रफ्तार नहीं थमी।

सोशल मीडिया पर छाई भारतीय रेलवे
आउटेज के बाद भी भारतीय रेलवे के बिना रुकावट चलते रहने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इंडियन रेलवे सिस्टम को सलाम किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इंडियन रेलवेज की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है ‘माइक्रोसॉप्ट का बाप है इंडियन रेलवे’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि आज भी यात्रा का सबसे विश्वसनीय तरीका रेलवे ही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया