18 दिन में 8वीं बार स्पाइस जेट फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, जानें कोलकाता में क्यों उतारा गया विमान

स्पाइसजेट के मालवाहक विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया। दरअसल यह विमान चीन के चोंगकिंग शहर जा रहा था लेकिन खराब मौसम की वजह से विमान को कोलकाता में उतारना पड़ा।
 

Manoj Kumar | Published : Jul 6, 2022 9:01 AM IST / Updated: Jul 06 2022, 02:32 PM IST

नई दिल्ली. खराब मौसम की वजह से स्पाइसजेट के विमान को कोलकाता में ही उतारा गया है। स्पाइसजेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसका मालवाहक विमान चीन के चोंगकिंग जा रहा था जिसे मंगलवार को कोलकाता वापस उतारा गया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उड़ान भरने के बाद पायलटों को पता चला कि उसका मौसम रडार काम नहीं कर रहा है।

18 दिनों में 8वीं घटना
पिछले 18 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी की यह कम से कम आठवीं घटना है। जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2022 को स्पाइसजेट बोइंग 737 मालवाहक को कोलकाता से चोंगकिंग के लिए संचालित करने के लिए निर्धारित किया गया था। टेक-ऑफ के बाद मौसम रडार मौसम नहीं दिखा रहा था। जिसके बाद PIC (पायलट-इन-कमांड) ने कोलकाता लौटने का फैसला किया। विमान कोलकाता में सुरक्षित उतरा गया है। 5 जुलाई को ही एयरलाइन की दिल्ली-दुबई उड़ान को खराब ईंधन संकेतक के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। वहीं स्पाइसजेट की इसकी कांडला-मुंबई उड़ान में कुछ दिक्कत आई थी। 

पहले भी हुई है तकनीकी खराबी

2 जुलाई को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट क्रू मेंबर्स के केबिन में लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुआं दिखने के बाद विमान को दिल्ली वापस उतारा गया।
- 24 जून और 25 जून को उड़ान भरते समय दो अलग-अलग स्पाइसजेट विमानों के दरवाजों को लेकर चेतावनी दी गई, जिसके उन्हें अपनी यात्रा छोड़कर वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
- 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद 185 यात्रियों को लेकर वाहक के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई और विमान ने कुछ मिनट बाद आपातकालीन लैंडिंग की गई।
- 19 जून को एक अन्य घटना में जबलपुर के लिए एक स्पाइसजेट की उड़ान को केबिन दबाव के कारण दिल्ली लौटना पड़ा।
- एयरलाइन पिछले तीन साल से घाटे में चल रही है। वाहक को 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में क्रमशः 316 करोड़ रुपये, 934 करोड़ रुपये और 998 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

यह भी पढ़ें

देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी पर साइबर अटैक, पैसेंजर्स को घंटों करना पड़ा वेट, एयरपोर्ट पर हुए बस स्टैंड जैसे हालात

 

Read more Articles on
Share this article
click me!