गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात श्रीनगर पहुंचे और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ आतंकी हमले की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों को जल्द सजा दिलाने के निर्देश दिए। शाह ने उमर अब्दुल्ला और डीजीपी नलिन प्रभात से भी हालात पर चर्चा की। बुधवार को वह पहलगाम और बैसरन का दौरा करेंगे। हालात अनुकूल रहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज श्रीनगर पहुंच सकते हैं।
11:17 PM (IST) Apr 23
08:08 PM (IST) Apr 23
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत पाकिस्तान पर राजनीतिक, सैन्य, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने जैसे कई कदम उठा सकता है। ये कदम पाकिस्तान को आतंकवाद के समर्थन के लिए ज़िम्मेदार ठहराने और आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए मजबूर करेंगे।
07:29 PM (IST) Apr 23
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई। इसके चलते पूरे देश में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना को लेकर कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं।
07:00 PM (IST) Apr 23
05:29 PM (IST) Apr 23
देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच फर्क पैदा हो गया है। धर्म देखकर हत्या करने का यही कारण है। ये संदेश प्रधानमंत्री के लिए है, वाद्रा ने कहा।
05:06 PM (IST) Apr 23
04:39 PM (IST) Apr 23
03:52 PM (IST) Apr 23
03:26 PM (IST) Apr 23
02:26 PM (IST) Apr 23
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें दो विदेशी समेत 26 लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से लौटकर जम्मू-कश्मीर जाने की संभावना है। गृह मंत्री ने श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
01:53 PM (IST) Apr 23
गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा कि इस हमले में मासूम लोगों की जान जाना हर भारतीय के लिए बहुत दुख की बात है। यह दर्द शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। अमित शाह ने कहा कि जो आतंकियों ने निर्दोष लोगों की जान ली है, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही पकड़कर कड़ी सजा दी जाएगी।
01:39 PM (IST) Apr 23
पाक अधिकृत कश्मीर में बैठकर कश्मीर रेजिस्टेंस फ्रंट के साथ मिलकर सैफुल्ला खालिद उर्फ कसूरी ने इस हमले की पूरी प्लानिंग की थी।
12:48 PM (IST) Apr 23
11:25 AM (IST) Apr 23
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम आतंकी हमले की जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनका दुख साझा किया। अमित शाह ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि केंद्र सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।
10:10 AM (IST) Apr 23
10:04 AM (IST) Apr 23
पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बारामूला में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए हथियार भी बरामद किए।
09:01 AM (IST) Apr 23
दुकानें बंद करके शोक मनाने का फैसला लिया गया है। सेना ने यह भी बताया कि हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश जारी है।
08:33 AM (IST) Apr 23
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर तुरंत दिल्ली लौटने का फैसला लिया। पीएम मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट किया कि इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ उनकी बातचीत में भी आतंकवाद एक प्रमुख मुद्दा रहा।
07:43 AM (IST) Apr 23
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। एहतियातन सभी स्कूल और कॉलेज अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। घाटी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह हालात का जायज़ा लेने के लिए कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचने वाले हैं। वह मौके पर जाकर सुरक्षा एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और हमले के पीछे के आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि इस हमले के जवाब में बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
06:50 AM (IST) Apr 23
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह घटना अत्यंत दुखद है और पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा है। यह हमले देशवासियों पर और हिंदुस्तान पर हमला हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। हमलावरों ने धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, और अगर उन्होंने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया है, तो हमारे जवान भी उन्हें चुन-चुनकर नहीं बल्कि एकजुट होकर जवाब देंगे। खून का बदला खून से लिया जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा। हमलावरों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गृह मंत्री और प्रधानमंत्री पाकिस्तान को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।"