सिर्फ 9 साल में Startup की संख्या 350 से बढ़कर 90 हजार पहुंची, देशभर में 100 से ज्यादा Unicorn

मोदी सरकार को हाल ही में 9 साल पूरे हो गए हैं। 26 मई, 2014 को मोदी के पीएम बनने के बाद से देश में स्टार्टअप की संख्या में काफी तेजी आई है। इतना ही नहीं, कुछ सालों में भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है।

Startup Growth in india: मोदी सरकार को हाल ही में 9 साल पूरे हो गए हैं। 26 मई, 2014 को मोदी के पीएम बनने के बाद से देश में स्टार्टअप की संख्या में काफी तेजी आई है। इतना ही नहीं, कुछ सालों में भारत अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है। नैसकॉम ने हाल ही में मैनेजमेंट कंसल्टेंट जिन्नोव की मदद से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक 2014 में जहां भारत में 350 स्टार्टअप थे वहीं अब ये संख्या बढ़कर 90 हजार पहुंच गई है।

9 साल में करीब 300 गुना बढ़ी स्टार्टअप की संख्या

Latest Videos

पिछले 9 सालों में भारत के अंदर स्टार्टअप की संख्या में 300 गुना बढ़ोतरी हुई है। कुछ दिनों पहले साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने कहा था कि देश में स्टार्टअप की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। फंडिंग में कमी के बाद भी भारत ग्लोबल लेवल पर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बना हुआ है।

अगस्त, 2022 में ही थे भारत में 100 से ज्यादा Unicorn
नैसकॉम की प्रेसिडेंट देबजानी घोष के मुताबिक, मंदी के बाद भी इनोवेटिव कंपनियों के लिए भारत में भरपूर मौके हैं। बता दें कि अगस्त, 2022 में भारत में यूनिकॉर्न की संख्या 100 तक पहुंच गई थी। इन यूनिकॉर्न का कुल वैल्यूएशन 330 अरब डॉलर यानी 25 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। इस बात का जिक्र खुद पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में किया था।

18% स्टार्टअप में कम से कम एक महिला फाउंडर

देश के करीब 18% स्टार्टअप में कम से कम एक महिला फाउंडर या को-फाउंडर जरूर है। वहीं, स्टार्टअप में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने स्टार्टअप की फाउंडर और को-फाउंडर महिलाओं को एक साल तक हर महीने 20 हजार रुपए भत्ता देने का भी ऐलान किया है।

ये भी देखें : 

PM Modi 9 Years: मोदी सरकार में आए 9 बड़े स्टार्टअप, जिनका देश में बजता है डंका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा