1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुसलमानों की संख्या बढ़ाई गई, ताकि भारत को पाकिस्तान बनाया जा सके; पर ऐसा हुआ नहीं

Published : Jul 21, 2021, 03:31 PM ISTUpdated : Jul 21, 2021, 03:37 PM IST
1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुसलमानों की संख्या बढ़ाई गई, ताकि भारत को पाकिस्तान बनाया जा सके; पर ऐसा हुआ नहीं

सार

असम पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने CAA-NRC को लेकर हो रही राजनीति पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ राजनीति लाभ के लिए साम्प्रदायिक रूप दिया गया है। उन्होंने मुसलमानों की बढ़ती आबादी का सच भी बताया।

गुवाहाटी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर(NRC) को लेकर भारत के मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं आने वाली। इनका हिंदू-मुसलमानों को विभाजित करने से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें राजनीति लाभ के लिए साम्प्रदायिक रंग दिया गया है। भागवत ने मुसलमानों की बढ़ती संख्या को लेकर भी एक सच्चाई बयां की।

भारत के नागरिकों के विरुद्ध बनाया कानून नहीं
मोहन भागवत ने कहा कि CAA किसी भारत के नागरिक के विरुद्ध बनाया हुआ कानून नहीं है। भारत के नागरिक मुसलमान को CAA से कुछ नुकसान नहीं पहुंचेगा। विभाजन के बाद एक आश्वासन दिया गया कि हम अपने देश के अल्पसंख्यकों की चिंता करेंगे। हम आजतक उसका पालन कर रहे हैं। पाकिस्तान ने नहीं किया।

योजनाबद्ध तरीके से मुसलमानों की संख्या बढ़ाई गई
भागवत ने कहा कि 1930 से योजनाबद्ध तरीके से मुस्लमानों की संख्या बढ़ाने के प्रयास हुए। ऐसा विचार था कि जनसंख्या बढ़ाकर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे और फिर इस देश को पाकिस्तान बनाएंगे। ये ​विचार पंजाब, सिंध, असम और बंगाल के बारे में था। कुछ मात्रा में ये सत्य हुआ, भारत का विखंडन हुआ और पाकिस्तान हो गया। लेकिन जैसा पूरा चाहिए था, वैसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें
भागवत का बयान-हिंदू-मुस्लिम का DNA एक...पर ओवैसी का पलटवार-हिंसा गोडसे की हिंदुत्व वाली सोच का हिस्सा
मेवात में 103 गांव हिंदू शून्य, 90 गांव में सिर्फ 5 हिंदू परिवार, VHP ने कहा- अब ठोस कदम उठाए हरियाणा सरकार
यूपी के बाद अब MP में भी जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग उठी, विधायक ने लिखा CM को लेटर, बताए चौंकाने वाले तथ्य
कोरोना से बचाव के लिए विश्व हिंदू परिषद का अभियान, महिलाओं को देगा विशेष प्रशिक्षण
शाह ने कहा- 2022 तक पूरे बॉर्डर में होगी घेराबंदी, 6 देशों से सटी है 15 हजार किमी की सीमा

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video