सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरियाणा हिंसा का मामला, VHP-बजरंग दल की रैली रोकने के लिए याचिका दायर

Published : Aug 02, 2023, 01:02 PM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 02:24 PM IST
Supreme court

सार

हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ VHP (Vishva Hindu Parishad) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस की मुस्तैदी से प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा है।

नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Nuh communal violence) के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन किया है। पुलिस की मुस्तैदी से प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। दूसरी ओर हरियाणा में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शुक्रवार को इसपर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को दिल्ली-एनसीआर में रैलियां करने से रोका जाए। सीनियर वकील सीयू सिंह ने यह याचिका लगाई है और इसपर तत्काल सुनवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

सीवाई सिंह ने चीफ जस्टिस से कहा कि उन्होंने जस्टिस अनिरुद्ध बोस से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था। उन्होंने याचिका को सीजेआई के पास भेज दिया। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा, "हम संविधान पीठ में बैठे हैं। हमने अत्यावश्यक मामलों की त्वरित सुनवाई की व्यवस्था की है। आप रजिस्ट्रार के पास जाएं।"

सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर जल्द होगी सुनवाई

सीजेआई ने कहा कि मामले को कुछ देर के लिए टाल दिया गया है। बताए गए रजिस्ट्रार द्वारा इसे जल्द सुनवाई के लिए लिस्टेड किया जाएगा। बता दें कि नूंह में हुई हिंसा के विरोध में वीएचपी और बजरंग दल ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा UPDATE: कहां भाग गए थे ब्रजमंडल यात्रा की सिक्योरिटी में तैनात 900 पुलिसवाले, SP ने दिया अजीब जवाब

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई गई सुरक्षा

हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई। वीएचपी और बजरंग दल ने बुधवार शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई है। मंगलवार रात को गुरुग्राम में हिंसा हुई थी। गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस ने कहा है कि किसी को मदद चाहिए या जरूरी सूचना देनी हो तो 112 नंबर डायल करें। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने गुरुग्राम के बादशाहपुर में फ्लैग मार्च किया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा के नूंह-मेवात में हिंसा, लेकिन राजस्थान में लगी धारा-144, इंटरनेट भी बंद...जानिए इसकी वजह

PREV

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!