सार

हरियाणा के नूंह-मेवात में सोमवार को दो गुटों में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन हिंसा की आग ना सिर्फ हरियाणा, बल्कि राजस्थान तक पहुंच गई है। अलवर और भरतपुर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

अलवर. हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हिंसा बढ़ती जा रही है हिंसा अब गुरुग्राम और दिल्ली के आसपास तक पहुंच चुकी है। इस हिंसा को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट है। बीते 24 घंटे पहले जहां भरतपुर जिले में इंटरनेट बंद किया गया जो अब 3 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा वहीं राजस्थान के अलवर जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

भरतपुर के बाद अब नूंह में पुलिस ने जारी किया अलर्ट

एसपी आनंद शर्मा ने पूरे मामले को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अलवर से लगने वाले बॉर्डर इलाके पर एक चौकी भी स्थापित की गई है। जो 24 घंटे जारी रहेगी इस पर जांच के बाद ही एक क्षेत्र से दूसरे स्टेट में आने जाने दिया जाएगा। इसके साथ ही बॉर्डर से लगे नौगांवा और रामगढ़ गांव में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं।

राजस्थान के इन इलाकों में लगी है धारा 144

आपको बता दें कि कलेक्टर पुखराज ने एहतियात के तौर पर रामगढ़, गोविंदगढ़,टपूकड़ा,तिजारा,अलवर, कठूमर लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा,किशनगढ़ बास कोटकासिम एरिया में धारा 144 लागू की गई है। इसके तहत बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो पाएंगे। हालांकि इन सभी इलाकों में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। साथी बॉर्डर से सटे गांव में आरएसी की कंपनी भी तैनात की गई है।

अलवर और भरतपुर में अलर्ट की वजह जानिए

आपको बता दें कि अलवर और भरतपुर ऐसे 2 जिले हैं जो हरियाणा के मेवात क्षेत्र से सटे हुए हैं। ऐसे में पुलिस को कहीं ना कहीं अंदेशा रहता है कि हो न हो यदि हिंसा बढ़ती है तो इस तरफ भी उसका असर देखने को मिलेगा ऐसे में एहतियात के तौर पर पहले ही प्रशासन और पुलिस मिलकर अलग-अलग प्रतिबंध लगा रही है।

यह भी पढ़ें-नूंह हिंसा की 10 तस्वीरें बयां कर रहीं कितना भयानक था वो मंजर, अब सिर्फ तबाही के निशान और राख दिख रही