- Home
- States
- Haryana
- नूंह हिंसा की 10 तस्वीरें बयां कर रहीं कितना भयानक था वो मंजर, अब सिर्फ तबाही के निशान और राख दिख रही
नूंह हिंसा की 10 तस्वीरें बयां कर रहीं कितना भयानक था वो मंजर, अब सिर्फ तबाही के निशान और राख दिख रही
- FB
- TW
- Linkdin
नूंह, हरियाणा के नूंहू-मेवात में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद दूसरे दिन भी तनाव बना हुआ है। नूंह जिले में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले से लगन वाली सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं इंटरनेट भी बंद है।
नूंह में हुई हिंसा के बारे में कुछ चश्मदीदों का कहना है कि दंगाईयों ने गाड़ियां जलाने के अलावा उनमें सवार लोगों से लूटपाट भी की गई। वहीं हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटकर उस शोरूम में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
अब नूंहू-मेवात में दो समुदायों के बीच हुए जबरदस्त बवाल की हिंसा की आग अब गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई है। एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
बता दें कि नूंह में हिंसा का आज दूसरा दिन है, हालांकि पुलिस-प्रशासन ने घटना पर काबू पा लिया है। लेकिन ऐतिहात के तौर पर नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में 1 अगस्त यानि आज मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
बता दें कि यह तस्वीर आज यानि मगंलवार की बताई जा रही है। जहां नूंह में उपद्रवियों ने सड़क पर लोगों को गाड़ियों से उतारकर उसमें आग लगा दी।
इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से दंगाइयों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। यानि पलभर में बेकसूर लोगों का लाखों का सामान तहस-नहस कर दिया।
नूंह में दंगाइयो ने किस तरह से तांडव मचाया था उसकी गवाह यह तस्वीरें हैं। अब सड़कों पर सिर्फ तबाही के राख दिख रही है। जगह-जगह लग्जरी गाड़ियां जली हुई दिख रही हैं। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्बादी के निशान दिख रहे हैं
दंगाइयो ने सरकारी संपत्ति के अलावा निजी संपत्ति की भी तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं इन लोगों ने बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों को भी आग के हवाले कर दिया।
बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो पुलिसवालों के नाम शामिल हैं। वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। कई पुलिसवाले की गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं।
नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती कर दी गई। 13 कंपनियां आर्मी की तैनात हं। यानि पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस लोगों से शांति की अपील कर रही है।