मानसी का ट्रक से हुआ था एक्सीडेंट, 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद काटना पड़ा था एक पैर, अब रचा इतिहास

25 अगस्त को स्विट्जरलैंड के बासेल में पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने  बीडब्ल्यूएफ पैरा विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण जीता। उन्होंने पारुल परमार को हराया। मानसी ने महिला एकल SL3 के फाइनल में जीत हासिल की। इस कैटिगरी में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनके एक या दोनों लोअर लिंब्स काम नहीं करते और जिन्हें चलते या दौड़ते में दिक्कत होती है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 2:15 PM IST / Updated: Aug 28 2019, 07:55 PM IST

नई दिल्ली. 25 अगस्त को स्विट्जरलैंड के बासेल में पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने  बीडब्ल्यूएफ पैरा विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला स्वर्ण जीता। उन्होंने पारुल परमार को हराया। मानसी ने महिला एकल SL3 के फाइनल में जीत हासिल की। इस कैटिगरी में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं जिनके एक या दोनों लोअर लिंब्स काम नहीं करते और जिन्हें चलते या दौड़ते में दिक्कत होती है। 

7 साल पहले मानसी को ट्रक ने मार दी थी टक्कर

Latest Videos

- महाराष्ट्र की रहने वाली मानसी जोशी को बचपन से ही बैडमिंटन खेलने का शौक था। पिता मुंबई के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में काम करते थे। यहीं मानसी ने इस खेल की बारीकियां सीखनी शुरू कीं।

- मानसी स्कूल और जिला स्तर पर खिताब जीतना शुरू कर दिए। लेकिन 2011 में उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ हुआ कि सबकुछ बदल गया।  

- 2011 में मानसी जोशी ने एक दुर्घटना में अपना बायां पैर को खो दिया। उनका ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनका हाथ भी टूट गया था। इसके अलावा कई जगहों पर चोट आई थी।

- मानसी को अस्पताल पहुंचाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। दुर्घटना के 10 घंटे बाद ऑपरेशन थिएटर में पहुंचाया जा सका। उनका 12 घंटे तक ऑपरेशन हुआ, जिसमें जान तो बच गई लेकिन बायां पैर खो दिया। 

- योर स्टोरी को दिए इंटरव्यू में मानसी ने कहा, मैंने 2012 में कृत्रिम पैर से चलना शुरू किया। इसमें करीब चार महीने का समय लग गया। इसके बाद इंटर कंपनी  बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लिया, जहां पहले गोल्ड जीता था। इस बार भी वह विजेता बनीं। इस जीत ने मानसी के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया और उन्होंने बैडमिंटन खेलना जारी रखा। उन्होंने स्कूबा डाइविंग की भी ट्रेनिंग ली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!