कोचिंग सेंटर में दिल दहला देने वाली वारदात, टीचर की डांट नागवार लगी तो 'हैवान' बन गया छात्र

शिबसागर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाकू घोंपने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कोचिंग सेंटर पहुंचीं। एक छात्र ने अपने शिक्षक को चाकू घोंप दिया था। क्लासरूम में काफी खून बहा था। चाकू भी वहीं मिला।

गुवाहाटी: पूर्वोत्तर राज्य असम के शिबसागर जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने शिक्षक की चाकूओं से घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी छात्र के साथ पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने उसे डांटा था जिसके बाद उसने प्रतिशोध लिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को अरेस्ट कर लिया है। छात्र क्लास 11 में अध्ययनरत है।

कोचिंग में शिक्षक की हत्या का क्या है पूरा मामला?

Latest Videos

शिबसागर जिले में एक कोचिंग सेंटर में क्लास 11वीं की क्लास चल रही थी। उस क्लास में किसी बात को लेकर एक शिक्षक ने स्टूडेंट को काफी डांटा। यह डांट, उस छात्र को नागवार लगी। हालांकि, उसने तत्काल कुछ कहा नहीं। छात्र के साथ पढ़ने वाले अन्य साथियों का कहना है कि शाम को अधिकतर शिक्षक कोचिंग से जा चुके थे। केवल एक शिक्षक अपनी क्लास ले रहे थे। उसी दौरान वह डांट खाने वाला स्टूडेंट क्लास में पहुंचा। उसे देखकर शिक्षक फिर बिफर पड़े। इसके बाद उसने शिक्षक पर चाकू से वार कर दिया। कई बार चाकू से वार से शिक्षक वहीं गिर पड़े। खून से लथपथ शिक्षक को देखकर वह छात्र वहां से फरार हो गया। उधर, वारदात के बाद काफी स्टूडेंट जुट गए। कुछ कोचिंग के लोगों और अन्य की सहायता से गंभीर अवस्था में शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चाकू बरामद करने के साथ आरोपी छात्र को भी अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी छात्र नाबालिग है।

इस घटना के संबंध में शिबसागर जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाकू घोंपने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कोचिंग सेंटर पहुंचीं। एक छात्र ने अपने शिक्षक को चाकू घोंप दिया था। क्लासरूम में काफी खून बहा था। चाकू भी वहीं मिला। पुलिस ने शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते शिक्षक ने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना दिन के आखिरी पीरियड में हुई जब अन्य शिक्षक जा चुके थे। आरोपी छात्र को पकड़ लिया गया है। अभी तक नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई। सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, दो जवानों ने भी गंवाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य