सुभाषचंद्र बोस की जयंती: राष्ट्रपति-पीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, ममता बोलीं-राष्ट्रीय अवकाश हो घोषित

देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति समेत देश के कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 4:22 AM IST / Updated: Jan 23 2022, 01:17 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji  subhas chandra ) की 125वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।  इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लिखा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। सरकार ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल करने के लिए आज से यानी 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है, जिसे इस साल से पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाया जा रहा है।

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा,' नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भारत कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धांजलि देता है। स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी उग्र प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उन्होंने जो साहसी कदम उठाए आजाद हिंद उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। 

 

हर भारतीय को नेताजी पर गर्व-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  लिखा, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर हर भारतीय को गर्व है। 

नेताजी के अद्वितीय त्याग देश का सदैव मार्गदर्शन करेंगे-शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूं।उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।

नेशनल हॉलिडे हो घोषित- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरे देश को राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मनाने की अनुमति मिल सके।

Share this article
click me!