Coronavirus : देश में पिछले 24 घंटे में आए 3.33 लाख नए केस, 525 की मौत, एक्टिव केस की संख्या 21 लाख के पार

देश में पिछले 24 घंटे में 3.33 लाख कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 525 लोगों की इस खतरानक वायरस से मौत हुई है. 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 4:19 AM IST / Updated: Jan 23 2022, 10:17 AM IST

नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर अपने पीक पर चल रही है। सरकार इससे निबटने लिए हर संभव कदम उठा रही है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में 3.33 लाख कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। वहीं इस दौरान 525 लोगों की इस खतरानक वायरस से मौत हुई है। बता दें कि शनिवार को 3.37 लाख मामले आए थे. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 17.78% हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है. 

रिकवरी रेट घटकर 93.18 फीसदी पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक इस खतरनाक वायरस से 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है। हालांकि ,पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

देश में अब तक  71.55 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग 
देश में सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 16.87 फीसदी हो गई है. देश में अब तक  71.55 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 18,75,533 सैंपल की जांच की गई है.  

ब्रिटेन में मिला ओमीक्रोन बीए2 वेरिएंट
ब्रिटेन में ओमीक्रोन वेरिएंट के नए वेरिएंट ओमीक्रोन बीए।2 ने की पहचान हुई है, जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की चिंता बढ़ गई है। यहां की के हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UK Health Security Agency UKHSA) ने इसे वेरिएंट अंडर इंवेस्टिगेशन (वीयूआई) श्रेणी में रखा है, इसके बारे में गहन जांच की जा रही है। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह फ्रांस, डेनमार्क और भारत सहित 40 देशों में फैल चुका है.  

यह भी पढ़ें
Covid-19 से मौतों से फिर सहमी Delhi, एक दिन में हुई 43 मौत, RT-PCR रेट में कटौती
Vaccine Update : स्पुतनिक V का दावा - फाइजर की तुलना में यह ओमीक्रोन के खिलाफ दो गुना ज्यादा असरदार
CoronaVirus: दिल्ली से हटाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू, अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजी सिफारिश

Share this article
click me!