नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का आज अनावरण करेंगे पीएम मोदी, इंडिया गेट पर लगेगा स्‍टैच्‍यू

Published : Jan 23, 2022, 07:52 AM IST
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का आज अनावरण करेंगे पीएम मोदी, इंडिया गेट पर लगेगा स्‍टैच्‍यू

सार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट (India Gate) पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण करेंगे.   

नई दिल्ली :  नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की आज 125वीं जयंती है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट (India Gate) पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (Hologram Statue) का अनावरण करेंगे.पीएम मोदी घोषणा कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी. लेकिन जब तक वो प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी. 

आज से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू
मोदी सरकार ने बोस की जयंती को शामिल करने के लिए आज से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) शुरू करने का फैसला किया है, जिसे इस साल से शुरू होने वाले पराक्रम दिवस (वीरता का दिन) के रूप में मनाया जाएगा.। नेताजी की जो भव्य प्रतिमा बन रही है, उसकी लंबाई-चौड़ाई (dimensions) करीब 28 फीट और 6 फीट होगी। बता दें कि नई दिल्ली के केंद्र में 42 मीटर ऊंचा इंडिया गेट है। यह उन 70,000 भारतीय सैनिकों को शहादत को याद दिलाता है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना के लिए लड़ते हुए अपनी कुर्बानी दी थी। 

जब इंडिया गेट बना, तब यहां यूनाइटेड किंग्डम(UK) के राजा जार्ज पंचम(George V) की प्रतिमा स्थापित की गई थी। उसे बाद में बुराड़ी रोड स्थित कोरोनेशन पार्क (Coronation Park) में शिफ्ट कर दिय गया था। अब उसी चबूतरे(स्तम्भ) पर नेताजी की मूर्ति विराजेगी।

यह भी पढ़ें:
बम धमाकों से दहला पाकिस्तान; लाहौर के अनारकली बाजार में चार ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 20 से जयादा लोग घायल
Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा
आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

PREV

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी का चैलेंज, अमित शाह बोले- हम डिबेट से पीछे नहीं हटते
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा