बेंगलुरु में सुधा मूर्ति की अपील, घरों में मत बैठे रहिए, बाहर आइए और वोट डालिए

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में आज अपना वोट डाला। मतदान के बाद सुधा मूर्ति ने सभी देशवासियों से मतदान करने की अपील की। 

नेशनल डेस्क।  लोकसभा चुनान को लेकर लगातार मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच रहे हैं। दूसरे फेज की वोटिंग के लिए कई जानी मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। ऐसे में राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी बेंगलुरु के बीईएस पोलिंग स्टेशन पहुंची और अपना वोट डाला। सुधा मूर्ति ने मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर मीडिया के समक्ष फोटो भी खिंचवाई और अपने अंदाज में जनता से वोट की अपील भी की। 

लोकसभा चुनाव में आज कुल 13 राज्यों पर 88 सीटों पर मतदान होना है। इनमें केरल एक मात्र राज्य है जहां कि सभी 20 सीटों पर आज ही एक साथ मतदान किया जाएगा। 

Latest Videos

सुधा मूर्ति ने की वोट की अपील
लेखिका और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति आज सुबह जल्दी ही वोट देने के लिए बेंगलुरू के बीईएस पोलिंग पर पहुंची। उन्होंने बूथ पर लाइन में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद वह मतदान केंद्र से बाहर निकल गई और जनता से भी वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनिए। घरों में मत बैठिए, बाहर निकलिए और अपना वोट दीजिए। यह आपका अधिकार है।   

लोकसभा चुनाव 2024 के सेकेंड फेज की वोटिंग के ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

शहर के युवाओं से सुधा मूर्ति की खास अपील 
सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने अक्सर देखा है कि शहर के लोग ग्रामीण इलाकों के लोगों की तुलना में कम वोटिंग करते हैं। खासकर युवा पीढ़ी मतदान करने जाने से कतराती है। मैं उनसे अपील करती हूं कि घरों के अंदर न बैठे रहे हैं। मेरी उम्र के कितने सारे लोग लाइन में लगकर अपना वोट डालने जाते हैं। ऐसे में आप घरों से बाहर निकलिए। वोट डालकर अगले पांच सालों के लिए अपना नेता और सरकार चुनिए। ये आपका अधिकार ही नहीं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी भी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh