बेंगलुरु में सुधा मूर्ति की अपील, घरों में मत बैठे रहिए, बाहर आइए और वोट डालिए

Published : Apr 26, 2024, 10:43 AM IST
sudha murthi .jpg

सार

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने बेंगलुरु में आज अपना वोट डाला। मतदान के बाद सुधा मूर्ति ने सभी देशवासियों से मतदान करने की अपील की। 

नेशनल डेस्क।  लोकसभा चुनान को लेकर लगातार मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच रहे हैं। दूसरे फेज की वोटिंग के लिए कई जानी मानी हस्तियां भी पहुंच रही हैं। ऐसे में राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी बेंगलुरु के बीईएस पोलिंग स्टेशन पहुंची और अपना वोट डाला। सुधा मूर्ति ने मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकलकर मीडिया के समक्ष फोटो भी खिंचवाई और अपने अंदाज में जनता से वोट की अपील भी की। 

लोकसभा चुनाव में आज कुल 13 राज्यों पर 88 सीटों पर मतदान होना है। इनमें केरल एक मात्र राज्य है जहां कि सभी 20 सीटों पर आज ही एक साथ मतदान किया जाएगा। 

सुधा मूर्ति ने की वोट की अपील
लेखिका और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति आज सुबह जल्दी ही वोट देने के लिए बेंगलुरू के बीईएस पोलिंग पर पहुंची। उन्होंने बूथ पर लाइन में लगकर मतदान किया। वोटिंग के बाद वह मतदान केंद्र से बाहर निकल गई और जनता से भी वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनिए। घरों में मत बैठिए, बाहर निकलिए और अपना वोट दीजिए। यह आपका अधिकार है।   

लोकसभा चुनाव 2024 के सेकेंड फेज की वोटिंग के ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

शहर के युवाओं से सुधा मूर्ति की खास अपील 
सुधा मूर्ति ने कहा कि मैंने अक्सर देखा है कि शहर के लोग ग्रामीण इलाकों के लोगों की तुलना में कम वोटिंग करते हैं। खासकर युवा पीढ़ी मतदान करने जाने से कतराती है। मैं उनसे अपील करती हूं कि घरों के अंदर न बैठे रहे हैं। मेरी उम्र के कितने सारे लोग लाइन में लगकर अपना वोट डालने जाते हैं। ऐसे में आप घरों से बाहर निकलिए। वोट डालकर अगले पांच सालों के लिए अपना नेता और सरकार चुनिए। ये आपका अधिकार ही नहीं सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी भी है।

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...