सुमन बेरी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला, जानें कौन हैं नए उपाध्यक्ष

Published : May 01, 2022, 10:58 AM IST
सुमन बेरी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला, जानें कौन हैं नए उपाध्यक्ष

सार

नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद पर डॉ. सुमन बेरी ने रविवार को कामकाज संभाल लिया। इससे पहले उपाध्यक्ष रहे राजीव कुमार ने हाल ही में अचानक इस्तीफा दे दिया था। इस वजह से पद खाली था। इस पद पर प्रमुख अर्थशास्त्रियों काे रखा जाता है। 

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री  डॉ. सुमन बेरी (Dr. Suman Bery) ने रविवार को नीति आयोग (Niti Ayog) के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। बेरी इससे पहले नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड इकनॉमिक रिसर्च (NCAER) के महानिदेशक (मुख्य कार्यकारी) और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। वह एक अनुभवी नीति अर्थशास्त्री और शोध प्रशासक हैं। 

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य रहे
नीति आयोग में आने से पहले वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने  सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाहकार समिति में भी सदस्य के तौर पर काम किया है। नीति आयोग की तरफ से जारी बयान में कहा गया– ‘‘नीति आयोग एक मई, 2022 से सुमन बेरी का उपाध्यक्ष के रूप में स्वागत करता है। 

राजीव कुमार ने हाल में ही दिया था इस्तीफा
सुमन बेरी से पहले राजीव कुमार नीति आयोग के उपाध्यक्ष थे। हाल ही में उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली था। राजीव कुमार ने अगस्त, 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पद संभाला था। उनसे पहले अरविंद पनगढ़िया इस पर पर थे। पद संभालने के बाद बेरी ने कहा-- राजीव ‘कुमार ने मेरे लिए एक ऐसा संगठन छोड़ा है, जिसमें काफी युवा शामिल हैं। उनका सरकार और सभी स्टेक होल्डर्स के साथ मजबूत संबध है। वैश्विक अनिश्चितता के दौर में मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं सरकार का धन्यवाद करता हूं। 

कौन हैं नए उपाध्यक्ष डॉ. सुमन बेरी
डॉ. समुन बेरी एक मशहूर अर्थशास्त्री हैं। वह बेल्जियम में इकोनॉमिक थिंकटैक के गैर आवासीय फेलो के पद पर रहते हुए नीति आयोग के लिए चुने गए हैं। 2001 से 2011 तक वे नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकोनॉमिक रिसर्च के डायरेक्टर जनरल रहे। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की। विश्व बैंक से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और करीब 28 साल तक इससे जुड़े रहे। 

मोदी सरकार ने बनाया है नीति आयोग 
2014 में नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद योजना का काम नाम बदला था। इसे नीति आयोग किया गया था। इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया बने थे। इसके बाद राजीव कुमार ने 2017 में यह पद संभाला। हाल ही में राजीव कुमार ने इस्तीफा दिया था।

यह भी पढ़ें 
केरल के पूर्व कांग्रेस नेता पीसी जॉर्ज गिरफ्तार, मुस्लिमों काे लेकर कही थी ये बात, माहौल बिगाड़ने का आरोप

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर ओवैसी ने भाजपा पर लगाए आरोप, कहा– गोवा में इस कानून की बात क्यों नहीं हो रही

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया