कौन हैं सदानंद सुले? जिनकी वजह से नाराज अजित पवार ने दिया इस्तीफा और हुई घर वापसी

महाराष्ट्र में अजित पवार के इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति ने एक बार फिर पलटी मारी है। इसके चलते देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और भाजपा की सरकार तीन दिन में गिर गई।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2019 1:46 PM IST / Updated: Dec 01 2019, 11:46 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में अजित पवार के इस्तीफे के बाद राज्य की राजनीति ने एक बार फिर पलटी मारी है। इसके चलते देवेंद्र फडणवीस को भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और भाजपा की सरकार तीन दिन में गिर गई। लेकिन इन तीन दिनों में एनसीपी प्रमुख शरद यादव लगातार अजित पवार को मनाने में लगे रहे। उन्होंने परिवार के सदस्यों और पार्टी के नेताओं को लगातार अजित पवार से मुलाकात करने के लिए भेजा।

अजित पवार को मनाने के लिए शरद पवार की पत्नी, उनके भाई श्रीनिवास पवार और रोहित पवार ने भी उनसे बात की। लेकिन एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, जिससे मुलाकात के बाद अजित पवार ने फडणवीस से मिलकर गठबंधन को आगे ले जाने में असमर्थता जता दी। हम बात कर रहे हैं सदानंद सुले की। 

Latest Videos

कौन हैं सदानंद सुले?
सदानंद सुले शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के पति हैं। सुप्रिया राजनीति में सक्रिय हैं। सुप्रिया का जन्म 30 जून 1969 को हुआ। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सदानंद सुले, शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे के भांजे हैं।

कैसे हुई मुलाकात?
एक फैमिली फ्रेंड के जरिए साथ सुप्रिया की पहचान पति सदानंद सुले से हुई थी। पहली मुलाकात के बाद सदानंद और सुप्रिया में प्यार हो गया। तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की पहल से दोनों की शादी हुई। इस फैसले से पवार फैमिली काफी खुश थी।

अमेरिका में नौकरी करते थे सदानंद सुले
शादी के वक्त सदानंद अमेरिका में नौकरी किया करते थे। शादी के बाद सुप्रिया भी अमेरिका चली गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रिया ने यहां आगे की पढ़ाई भी की। कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद सदानंद और सुप्रिया महाराष्ट्र वापस लौट आए। सुप्रिया और सदानंद के दो बच्चे हैं। विजय और रेवती। दोनों बच्चे अभी मुंबई में पढ़ाई कर रहे हैं। साल 2010 में सदानंद सुले का नाम IPL में एक विवाद में आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts