बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी के निधन से दौड़ी शोक की लहर, तेजस्वी यादव से लेकर रवि शंकर प्रसाद ने जताया दुख

बिहार के पूर्व डिप्टी CM और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज सोमवार (13 मई) को गले के कैंसर की वजह से निधन हो गया है। उनकी मौत के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

सुशील कुमार मोदी। बिहार के पूर्व डिप्टी CM और  पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का आज सोमवार (13 मई) को गले के कैंसर की वजह से निधन हो गया है। उनकी मौत के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। देश के दिग्गज नेता की मौत पर कई बड़े नेता दुख जता रहे हैं। उनकी मौत पर शोक जाहिर करते हुए विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील और कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं। ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे। ॐ शांति ॐ

 

Latest Videos

 

तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी सुशील कुमार मोदी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि बिहार और भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और मेरे स्नेहिल बड़े भाई सुशील मोदी जी का निधन बहुत ही दु:खद है। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और भाजपा के विस्तार में उनकी बहुत बड़ी भूमिका थी। उनका असमय निधन से मैं बहुत मर्माहत हूं। यह उनके जाने का समय नहीं था। मेरी बहुत विनम्र श्रद्धांजलि!

 

 

पहले ही बता दी थी कैंसर की खबर

बता दें कि पूर्व डिप्टी CM और  पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। वो बीते कुछ समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। इसके चलते उन्होंने पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार-प्रसार में भाग लेने से मना कर दिया था। इस बात की जानकारी उन्होंने पहले ही पार्टी प्रमुख को दे दी थी।

ये भी पढ़ें: Big News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से जूझने की वजह से चुनाव प्रचार से कर लिया था दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड