सार
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है।
Sushil Kumar Modi death: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। सुशील कुमार मोदी 72 साल के थे। दिल्ली एम्स में पूर्व डिप्टी सीएम मोदी ने आखिरी सांस ली है। वह गले के कैंसर से पीड़ित थे। कैंसर से जूझ रहे सुशील कुमार मोदी ने लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद खुद को प्रचार अभियान से दूर करते हुए अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया था। पिछले काफी दिनों से वह एम्स में एडमिट थे। सोमवार शाम को उन्होंने आखिरी सांस ली। सुशील कुमार मोदी के निधन पर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित पक्ष-विपक्ष के अधिकतर नेताओं ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
तीन दशक तक बिहार में बीजेपी की पहचान थे सुशील मोदी
बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी, करीब तीन दशक तक बिहार में बीजेपी की पहचान माने जाते रहे हैं। वह करीब 11 साल तक नीतीश कुमार सरकार में उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वह 2005 से 2020 तक मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ डिप्टी सीएम रह चुके हैं।
जेपी आंदोलन से निकले, 1990 में पहली बार बने विधायक
सुशील कुमार मोदी जेपी आंदोलन में उभरे युवा नेताओं में एक रहे हैं। जेपी आंदोलन से निकले सुशील कुमार मोदी का आरएसएस से भी खास जुड़ाव रहा। 1971 में छात्र संघ चुनाव लड़ने के बाद मुख्य धारा की राजनीति में कदम रखा। बीजेपी संगठन में काम करते हुए उन्होंने 1990 में पहली बार पटना सेंट्रल से विधानसभा जीता। साल 2004 में सुशील कुमार मोदी पहली बार भागलपुर से सांसद चुने गए। लेकिन अगले ही साल 2005 में इस्तीफा देकर विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए। वह नीतीश कुमार कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री बने। इसके बाद नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की जोड़ी एक दशक से अधिक समय तक सत्ता में रही।
यह भी पढ़ें:
दिव्य काशी में मोदी का भव्य रोड शो: सड़क किनारे दिखा रंग बनारसिया...पीएम मोदी ने साधा पूर्वांचल