टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा पहुंचीं नेशनल वॉर मेमोरियल, कैप्टन विक्रम बत्रा और अन्य शहीदों को किया सैल्यूट

Published : Feb 02, 2022, 01:20 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 05:21 PM IST
टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा पहुंचीं नेशनल वॉर मेमोरियल, कैप्टन विक्रम बत्रा और अन्य शहीदों को किया सैल्यूट

सार

इस नेशनल वार मेमोरियल में 26 हजार शहीदों के नाम दर्ज हैं। यहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें बताया कि भारतीय सेना एक बहुत बड़ा परिवार है। यहां कई सारी बटालियन हैं। यहां जितने भी शहीदों के नाम दर्ज हैं, उसमें सभी बटालियन और उनके वरिष्ठता क्रम का ध्यान रखा गया है। 

नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika barta)आज दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल (National war memorial) पहुंचीं। उन्होंने यहां जाकर हर स्मारक को बारीकी से देखा। वार मेमोरियल पहुंचकर मनिका ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत ही शांति महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर जानती हूं कि देश को गौरवान्वित करना कैसा लगता है, लेकिन एक योद्धा के तौर पर यह कहीं अधिक है। 

ट्विटर हैंडल पर शेयर किया वीडियो
उन्होंने वार मेमोरियल विजिट का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। मनिका ने कहा कि मैं यहां बार-बार आना चाहूंगी। वीडियो में उन्होंने बताया कि आजादी के बाद के सभी शहीदों के नाम इस मेमोरियल में लिखे गए हैं। मनिका ने एक-एक शहीद की नाम पटि्टाएं पढ़ीं और वहां मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। इस वार मेमोरियल में 26 हजार शहीदों के नाम दर्ज हैं। यहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें बताया कि भारतीय सेना एक बहुत बड़ा परिवार है। यहां कई सारी बटालियन हैं। यहां जितने भी शहीदों के नाम दर्ज हैं, उसमें सभी बटालियन और उनके वरिष्ठता क्रम का ध्यान रखा गया है। 

 

कैप्टन विक्रम बत्रा समेत शहीदों को सेल्यूट
मनिका ने इस वार मेमोरियल में लगे परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा और अन्य शहीदों को भी वार मेमोरियल में सैल्यूट किया। मनिका वार मेमोरियल की स्मारिका में जाकर स्मृतिचिह्नों की दुकान पर भी गईं। उन्होंने कहा कि यदि आप इस मेमोरियल आते हैं और यहां से यह चीजें लेकर जाएंगे तो हमेशा आजादी के हीरोज और इस मेमोरियल की यादें याद रखेंगे।  

ट्विटर पर लोग कर रहे मनिका की तारीफ
मनिका के इस वीडियो को तमाम लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया है। तमाम लोगों ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा कि इसे गर्मजोशी के साथ बनाने वाली टीम ने वाकई बहुत अच्छा काम किया है। आशा है कि यह (वार मेमोरियल) उन सभी भारतीयों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव बन जाएगा, जो हमारे बहादुरों को देखने और याद करने आते हैं! एक अन्य यूजर ने कहा कि मणिका बत्रा का वार मेमोरियल पहुंचना लोगों को यहां जाने के लिए प्रेरित करेगा। यहां हमारे देश के रियल हीरो हैं। 

दुनिया की टॉप-50 खिलाड़ियों में शुमार हैं मनिका
मनिका बत्रा एक भारतीय टेबल टेनिस के खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाई है। वह पहली बार महिला एकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल हो गई हैं। 

यह भी पढ़ें
Vaccine update : Zydus ने शुरू की वैक्सीन की सप्लाई, मार्केट में आने से पहले ही यूपी STF ने पकड़ी नकली वॉयल
Winter Olympics: भारतीय दल के मैनेजर ने बीजिंग पहुंचने पर पाए गए Corona Positive

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा