कल हुए थे गिरफ्तार, अब अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे तजिंदर बग्गा

भाजपा नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) की गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया है। तजिंदर बग्गा भी विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुआ राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को तजिंदर बग्गा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। 

सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के सीएम पर सिखों का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भारी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत दिल्ली के सीएम आवास के बाहर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो गलत है उसके खिलाफ हम बोलेंगे। युवा मोर्चा हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा। वहीं, भाजपा सांसद और भाजयुमो प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा से उनके आवास पर मुलाकात की।

Latest Videos

बग्गा ने केजरीवाल को दी चुनौती 
तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एक नहीं 100 केस कर दो, मैं डरने वाला नहीं हूं। बग्गा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 24 घंटे में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को जेल में डाल दूंगा। इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई। उन्हें लगता है कि केस दर्ज करने से मैं सवाल पूछना बंद कर दूंगा। मैं डरन वाला नहीं हूं।'

पंजाब पुलिस ने बग्गा को किया था गिरफ्तार
बता दें कि भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। पंजाब ले जाने के दौरान हरियाणा में पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया और बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इस घटना को लेकर भाजपा और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। 

यह भी पढ़ें- तजिंदर बग्गा मामले में अब 10 मई को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा, पंजाब ने दिल्ली-हरियाणा पुलिस पर उठाए हैं सवाल

दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। वहीं, पंजाब सरकार ने बग्गा की हिरासत की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई शनिवार दोपहर 1 बजे हुई। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का हैदराबाद में यह कैसा दौरा, जाना चाहते थे यूनिवर्सिटी कैम्पस, लेकिन पहुंचे जेल, ये है वजह

यह है मामला?
तजिंदर बग्गा ने पिछले दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने मोहाली साइबर क्राइम सेल में बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस केस के सिलसिले में पंजाब पुलिस की साइबर सेल की टीम ने तजिंदर बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा