
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) को शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुआ राजनीतिक विवाद थमता नहीं दिख रहा है। शनिवार को तजिंदर बग्गा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
सिख संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के सीएम पर सिखों का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। भारी संख्या में पुलिस के जवानों को मौके पर तैनात किया गया है। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत दिल्ली के सीएम आवास के बाहर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो गलत है उसके खिलाफ हम बोलेंगे। युवा मोर्चा हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगा। वहीं, भाजपा सांसद और भाजयुमो प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा और उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा से उनके आवास पर मुलाकात की।
बग्गा ने केजरीवाल को दी चुनौती
तजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ एक नहीं 100 केस कर दो, मैं डरने वाला नहीं हूं। बग्गा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 24 घंटे में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को जेल में डाल दूंगा। इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई। उन्हें लगता है कि केस दर्ज करने से मैं सवाल पूछना बंद कर दूंगा। मैं डरन वाला नहीं हूं।'
पंजाब पुलिस ने बग्गा को किया था गिरफ्तार
बता दें कि भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार किया था। पंजाब ले जाने के दौरान हरियाणा में पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोक दिया और बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इस घटना को लेकर भाजपा और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है।
यह भी पढ़ें- तजिंदर बग्गा मामले में अब 10 मई को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा, पंजाब ने दिल्ली-हरियाणा पुलिस पर उठाए हैं सवाल
दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। वहीं, पंजाब सरकार ने बग्गा की हिरासत की मांग करते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई शनिवार दोपहर 1 बजे हुई। मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का हैदराबाद में यह कैसा दौरा, जाना चाहते थे यूनिवर्सिटी कैम्पस, लेकिन पहुंचे जेल, ये है वजह
यह है मामला?
तजिंदर बग्गा ने पिछले दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सन्नी आहलूवालिया ने मोहाली साइबर क्राइम सेल में बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस केस के सिलसिले में पंजाब पुलिस की साइबर सेल की टीम ने तजिंदर बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.