सार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर विवादास्पद टिप्पणी करने के इल्जाम में गिरफ्तार भाजपा नेता तजिंदर बग्गा (BJP leader Tajinder Bagga) के लिए रात 12 मजिस्ट्रेट ने घर में कोर्ट लगाई और पेशी के बाद उन्हें घर भेज दिया। बता दें कि पंजाब पुलिस की साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित आवास से बग्गा को गिरफ्तार किया था।
नई दिल्ली. तजिंदर सिंह बग्गा को जमानत मिल गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर विवादास्पद टिप्पणी करने के इल्जाम में गिरफ्तार भाजपा नेता तजिंदर बग्गा (BJP leader Tajinder Bagga) के लिए रात 12 गुरुग्राम में द्वारका मजिस्ट्रेट ने घर में कोर्ट लगाई और पेशी के बाद उन्हें घर भेज दिया। सूत्रों के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में बग्गा की पीठ में चोट के निशान मिले हैं। मजिस्ट्रेट ने SHO से बग्गा को सिक्योरिटी मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। मजिस्ट्रेट के सामने बग्गा ने अपनी पीठ पर लगीं चोटें दिखाते हुए कहा कि अवैध हिरासत में उन्हें पीटा गया। बता दें कि पंजाब पुलिस की साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित आवास से बग्गा को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ मोहाली साइबर थाने में केस दर्ज है। लेकिन इस बीच उनके पिता ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग की FIR दर्ज करा दी थी। दिल्ली पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस की गाड़ी को रोककर उन्हें वापस दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था। दिल्ली में अपने घर वापस आने पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के आवास पर जश्न मनाया गया।
सुनवाई 10 मई को होगी
इधर, बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब यह 10 मई को होगी। शनिवार को हरियाणा और दिल्ली पुलिस की ओर से एफिडेविट दाखिल करके अपना जवाब देना था। आज की सुनवाई में पंजाब के एडवोकेट जनरल सहित सभी पक्षों के लोग शामिल हुए। दरअसल, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को यह बताना है कि उन्होंने बग्गा का गिरफ़्तार करके ले जा रही पंजाब की पुलिस को कुरुक्षेत्र में क्यों रोका था? हाईकोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं। एक में दिल्ली और हरियाणा पुलिस को पार्टी बनाया गया है, जबकि दूसरे में पूरे प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कराने की मांग की गई है।
रिहाई के बाद बोले बग्गा-भाजपा कार्यकर्ता किसी से डरेगा नहीं
रिहाई के बाद तजिंदर सिंह बग्गा ने कहा-जो लोग मानते हैं कि वे पुलिस की मदद से कुछ भी कर सकते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि एक भाजपा कार्यकर्ता किसी से नहीं डरेगा। मैं हरियाणा और दिल्ली पुलिस और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं। दिल्ली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और संबंधित लोगों को दंडित किया जाएगा। यह एक अवैध हिरासत थी। इसकी सूचना किसी स्थानीय पुलिस अधिकारी को नहीं दी गई। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चाहें तो मेरे खिलाफ 100 और एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक वह कश्मीरी पंडितों के बारे में अपने बयान के लिए माफी नहीं मांग लेते।
तजिंदर सिंह बग्गा के पिता पीएस बग्गा ने कहा-पुलिस अधिकारी तजिंदर को घसीटने लगे, उन्होंने उसे पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी, यह हमारे धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ है। हमने पंजाबी भाइयों से इसके खिलाफ आवाज उठाने को कहा है। अंत में तजिंदर वापस आ गया, यह सच्चाई की जीत है।
नेताओं ने बग्गा के मामले में दिया बयान
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू(Navjot Singh Sidhu) ने कहा-तजिंदर बग्गा अलग पार्टी से हो सकते हैं, वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। लेकिन राजनीतिक प्रतिशोध, पंजाब पुलिस के माध्यम से व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना सबसे बड़ा पाप है।पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण कर उसकी छवि खराब करना बंद करो।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा-यह सत्य की जीत, लोकतंत्र की जीत और न्याय की जीत है। भाजपा का एक कार्यकर्ता न्याय के लिए संघर्ष करता रहेगा। हम किसी से नहीं डरते। हम अन्याय के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
हाईकोर्ट ने BJP नेता तजिंदर बग्गा को हरियाणा में रखने की पंजाब सरकार की याचिका ठुकराई
तेजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार, जानिए आखिर क्या है वो मामला
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर व्यक्तिगत हिसाब चुकता कर रहे अरविंद केजरीवाल