- Home
- National News
- राहुल गांधी का हैदराबाद में यह कैसा दौरा, जाना चाहते थे यूनिवर्सिटी कैम्पस, लेकिन पहुंचे जेल, ये है वजह
राहुल गांधी का हैदराबाद में यह कैसा दौरा, जाना चाहते थे यूनिवर्सिटी कैम्पस, लेकिन पहुंचे जेल, ये है वजह
- FB
- TW
- Linkdin
राहुल गांधी 7 मई को उस्मानिया विश्वविद्यालय आना चाहते थे, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी। पुलिस ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू जेएसी) के नेताओं को कैंपस में आर्ट्स कॉलेज के सामने धरना करने पर अरेस्ट किया था। NSUI नेताओं और कार्यकर्ताओं पर गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने, मारपीट करने, दंगा करने, अतिक्रमण करने और लोक सेवकों को उनके काम से रोकने के लिए मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद वेंकट बालमूर और 17 अन्य को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
NSUI ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार के इशारे पर ऐसा किया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने ओयू प्रशासनिक भवन में घुसकर कुलपति के घेरने की कोशिश की थी। कुछ कार्यकर्ताओं ने उपद्रव करते हुए दरवाजे के शीशे तोड़ दिए थे।
राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दामोदरम संजीवैया को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।
चंचलगुडा जेल में NSUI के 18 कार्यकर्ता बंद हैं। राहुल गांधी ने उनसे मिलने से पहले कहा-कांग्रेस पार्टी की आत्मा उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जो अन्याय के खिलाफ निस्वार्थ लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।